मथुरा से भाजपा की मौजूदा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने मथुरा लोकसभा सीट पर एकबार फिर हेमा मालिनी पर दांव खेला है। चुनाव प्रचार में जुटी हेमा मालिनी इन दिनों जमकर प्रचार कर रही हैं। इस कड़ी में उनके पति और बॉलीवुड स्टार धर्मेंद ने भी उनके लिए प्रचार किया।

मथुरा में रविवार को हेमा और धर्मेंद ने एक ही मंच पर खड़े होकर जनता से वोट की अपील की। खास बात यह थी कि इस दौरान धर्मेंद ने हेमा मालिनी के लिए अपनी फिल्म ‘शोले’ के एक डॉयलाग के जरिए वोट मांगे। उन्होंने कहा ‘गांव वालों हेमा जी के लिए वोट करना। नहीं तो किसी आस-पास की टंकी पर चढ़ जाऊंगा और वहां बहुत मौसी आ जाएंगी।’

उन्होंने आगे कहा ‘आप लोगों के समर्थन के बिना हम विकास की तरफ एक कदम भी नहीं उठा सकते।’ गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने खुद ट्वीट के जरिए धर्मेंद संग प्रचार की सूचना दी थी।

बता दें कि बीते दिनों हेमा मालिनी प्रचार के अनोखे अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा चुकी हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें वह एक खेत में फसल काटती हुई नजर आई। यही नहीं इसके बाद हेमा ट्रैक्टर चलाती हुई भी नजर आई थीं। जिसपर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने आरएलडी के जयंत चौधरी को 3 लाख वोट के अंतर से शिकस्त दी थी। इस बार इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होंगे।