उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को हुए भीषण बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। खीरगंगा नदी में अचानक आए उफान से इलाके में भारी तबाही मची है। दर्जनों मकान, होटल और होम स्टे बह गए हैं। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। मलबे और तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर डटी हैं।

घटना के समय धराली के एक होटल कारोबारी जय भगवान गांव के पास मंदिर में एक मेले में शामिल थे, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि देर रात अचानक तेज आवाज के साथ पानी और मलबा गांव में घुस आया और कुछ ही मिनटों में उनका चार मंजिला होटल बह गया। “40 कमरों वाला मेरा होटल ऐसे बह गया जैसे कोई पत्ता हो,” उन्होंने कहा। इस तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ से आई तेज धारा ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह खुद धराली पहुंचे और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक सहायता पहुंचाएगी और पुनर्वास के प्रयास तेज किए गए हैं। पीएम मोदी ने भी सीएम से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। क्षेत्र की सड़कों और पुलों के टूटने से गांव का संपर्क बाकी हिस्सों से कट गया है, लेकिन 225 से ज्यादा सेना के जवान राहत और बचाव में जुटे हुए हैं।

Live Updates
22:14 (IST) 7 Aug 2025
कितने लोग लापता?

गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा, “आपदा में लापता लोगों की संख्या 50-60 होगी। धराली में आपदा से कम से कम 300-400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा।”

22:13 (IST) 7 Aug 2025
धराली में आपदा देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी सदमे में

चेहरे पर उदासी लिए कई महिलाएं मुखबा गांव के किनारे एक रेलिंग पर बैठी हुई हैं जहां से सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर धराली में दो दिन पहले हुआ विनाश का दृश्य साफ दिखाई देता है। मंगलवार दोपहर बाद आयी त्रासदी को उन्होंने आंखों के सामने घटते देखा जब ढलानों से बहता हुआ मलबा नीचे की ओर आता चला गया जिसमें आधे से ज्यादा धराली गांव तबाह हो गया, ऊंची-ऊंची इमारतें जमींदोज हो गयीं और अपनी जान बचाने को भागते लोग उसमें समा गए। महिलाओं के गमगीन चेहरे यह बताने के लिए काफी हैं कि उस गांव में हुए जानमाल के विनाश से वे कितनी दुखी हैं। वे चारों तरफ फैले पड़े मलबे को ऐसे देखती हैं जैसे उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आपदा आने से पहले तक एक खूबसूरत और जीवंत गांव का 70 से 90 प्रतिशत हिस्सा अब मलबे के नीचे दब चुका है। जब त्रासदी आयी तो लोग मदद के लिए चिल्लाए लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ तबाह हो गया और किसी को भी उनके लिए कुछ करने का मौका नहीं मिला ।

17:40 (IST) 7 Aug 2025
एनडीआरएफ टीम की मदद के लिए शव-खोजी कुत्ते, पशु चिकित्सक भेजे गए

धराली गांव में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए जारी अभियान में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 69 बचावकर्मियों का एक दल शामिल हुआ। इसके अलावा दो शव-खोजी कुत्ते और पशु चिकित्सकों की एक टीम भी बचाव कार्य में सहयोग के लिए पहुंची है।

15:43 (IST) 7 Aug 2025
इस आपदा से बहुत नुकसान हुआ – धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- इस आपदा से बहुत नुकसान हुआ है। पूरा इलाका तबाह हो गया है। यहां बादल फटा, भारी बारिश हुई। भूस्खलन से सड़क पूरी तरह प्रभावित हुई है। उसी दिन 190 लोगों को तुरंत बचाया गया, अब तक 274 लोगों को बचाया जा चुका है। वहां खाद्य सामग्री भेजी जा रही है, सेना के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

14:21 (IST) 7 Aug 2025
पौड़ी गढ़वाल: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह गुरुवार दोपहर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की…

14:20 (IST) 7 Aug 2025
देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो

भीषण बाढ़ से तबाह हुए धराली गांव में उन्नत और आधुनिक उपकरण पहुंचाने के प्रयास बृहस्पतिवार को तेज कर दिए गए ताकि मलबे में दबे लोगों की तलाश और सड़कों के टूटने व अवरुद्ध होने के कारण जिले में विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाले जाने का काम रफ्तार पकड़ सके। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता आज उन्नत उपकरणों को हवाई मार्ग के जरिए मौके पर पहुंचाना है। उन्नत उपकरणों के साथ आ रही हमारी टीम बुधवार को सड़कों के अवरूद्ध होने के कारण आगे नहीं बढ़ सकीं।’’

12:10 (IST) 7 Aug 2025
गंगोत्री से हर्षिल लाए गए 274 लोग

उत्तराखंड सरकार ने बताया कि गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया है और सभी सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात से 131, महाराष्ट्र से 123, मध्य प्रदेश से 21, उत्तर प्रदेश से 12, राजस्थान से 6, दिल्ली से 7, असम से 5, कर्नाटक से 5, तेलंगाना से 3 और पंजाब से 1 व्यक्ति शामिल है। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें देहरादून लाया जा रहा है।

11:56 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: हर्षिल से बचाए गए 35 लोगों को चिनूक विमान से देहरादून लाया गया

उत्तरकाशी के हर्षिल से बचाए गए 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतारा गया। बचाव कार्य में सेना और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान लगातार जुटे हुए हैं।

11:27 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: एनडीआरएफ के 50 जवान पहुंचे, 150 लोगों को बचाने के उम्मीद

एनडीआरएफ कमांडर गंभीर सिंह चौहान ने बताया, “एनडीआरएफ के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं… अधिकारी, कुत्ते और सैटेलाइट फोन वहां पहुंच चुके हैं। अब हम बातचीत कर पा रहे हैं। आज मौसम साफ है। हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं और हम वहां फंसे लोगों को बचा पा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आज हम काफी लोगों को बचा पाएंगे। सुबह से अब तक लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है। अगर मौसम साफ रहा, तो हम दिन के अंत तक 150 लोगों को बचा पाएंगे…”

10:26 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी कर रहे समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ( State Emergency Operations Centre) से बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

09:57 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: सुबह 9:30 बजे तक कुल 44 लोगों को ITBP ने हेलीकॉप्टर से मटली पहुंचाया

उत्तराखंड सरकार ने एएनआई को बताया कि हर्षिल के धराली में सुबह से ही बचाव अभियान जारी है। सुबह 9:30 बजे तक, कुल 44 लोगों को आईटीबीपी ने हेलीकॉप्टर से मटली पहुंचाया है, जहां से उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

09:12 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है

उत्तरकाशी के पास बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है। सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन धराली गांव में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।

09:05 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: हादसे में बचे लोग बोले- एजेंसियों ने बड़ी मदद की

महाराष्ट्र के जलगांव से रूपेश मेहरा ने बताया, “…वहां सड़कें बंद हो गई थीं। हमें हेलीकॉप्टरों से बचाया गया। वहां तैनात सभी एजेंसियों से हमें बहुत मदद मिली, और हमें वहां से निकाल लिया गया…”

08:57 (IST) 7 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE: भारतीय सेना के जवानों को देखकर मिली ताकत

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद महाराष्ट्र के जलगांव की आरोही मेहरा कहती हैं, “जब ये सब हुआ तो मैं बहुत डर गई थी। गांव वालों ने हमारी बहुत मदद की। भारतीय सेना के जवानों को देखकर हमें बहुत ताकत मिली।”