Dhanwar Jharkhand Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: धनवार विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने बाजी मारी। 24 राउंड चली वोटों की गिनती में उनके पक्ष में 106296 वोट गिने गए। जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जेएमएम के निजाम उद्दीन अंसारी को 70858 वोट मिले। ऐसे में मरांडी कुल 35438 वोटों से विजयी रहे।

बता दें कि धनवार विधानसभा झारखंड के 81 विधानसभा विधानसभा सीटों में से एक है। यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। यह सीट भी काफी हॉट सीट मानी जाती है। यहां पर सभी प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया था। इस सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे।

अब उम्मदीवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूला मरांडी को चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उनके सामने निजामुद्दीन अंसारी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने साल 2005 के बाद से एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
झारखंड मुक्ति मोर्चानिजामुद्दीन अंसारी 4961
बीजेपी बाबूला मरांडी14679

साल 2019 का मुकाबला भी काफी दिलचस्प

साल 2019 में भी काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। धनवार सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे थे। झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर बाबूलाल मरांडी उतरे थे और विजयी परचम लहराने में कामयाब रहे थे। बाबूलाल मरांडी को कुल 52352 वोट हासिल हुए थे। वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह रहे थे। इस चुनाव में उन्हें 34802 वोट मिले थे। साल 2014 में जीत दर्ज करने वाले भाकपा माले नेता राजकुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे। चुनाव में राजकुमार को 32245 वोट मिले थे। इसी तरह चौथे नंबर पर निर्दलीय अनूप कुमार सोंथालिया रहे थे। उन्हें 22624 वोट मिले थे, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर लड़े निजामुद्दीन अंसारी एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद दानिश से भी नीचे रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते/हारे
झारखंड विकास मोर्चाबाबूलाल मरांडी52352जीते
बीजेपीलक्ष्मण प्रसाद सिंह34802हारे

धनवार विधानभा सीट सियासी समीकरण

धनवार विधानसभा सीट के सियासी समीकरण पर नजर डालें तो गिरडीह जिले का हिस्‍सा यह क्षेत्र कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है। 2005 में धनवार में विधानसभा चुनाव हुए थे तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र कुमार राई ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने सीपीआईएम के राजकुमार यादव को करारी मात दी थी और विधायक बन गए थे। 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के निजामुद्दीन अंसारी ने जीत दर्ज की। वहीं साल 2014 में इस सीट से लगातार मात खा रही सीपीआईम के राजकुमार यादव ने जीत दर्ज की थी।