Article 370, Omar Abdullah, mehbooba mufti: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले से पहले कश्मीर के कई राजनेता नजरबंद किए गए थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल थीं। सरकार ने अभी भी इन नेताओं को नजरबंद कर रखा है। ऐसे में नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपना वक्त हॉलिवुड फिल्में देखने और जिम में कसरत करने में बिता रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल्ला को श्रीनगर के गुपकर रोड स्थित हरि निवास पैलेस में नजरबंद किया गया है। उधर, एक अन्य सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती चश्मे शाही स्थित जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की एक इमारत में रह रही हैं। उनका वक्त किताबें पढ़ते बीत रहा है। उन्हें मुगल गार्डन इलाके के आसपास घूमने की इजाजत मिली हुई है।
बता दें कि पहले अब्दुल्ला और मुफ्ती, दोनों को ही हरि निवास पैलेस में साथ ठहराया गया था। एक या दो दिन बाद ही दोनों के बीच झगड़ा होने की खबर आई थी। उमर ने हरि निवास पैलेस में रहने का फैसला किया, जबकि मुफ्ती को चश्मे शाही शिफ्ट कर दिया गया।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उमर को हॉलीवुड फिल्मों की डीवीडी दी गई हैं। उन्हें 9 हेक्टेयर में फैले पैलेस के मैदान पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने की इजाजत मिली है। इसके अलावा, उन्हें जिम की भी सुविधा मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, उमर अपनी डायरी में भी कुछ लिखते हुए नजर आते हैं।
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उधर, गुपकर रोड स्थित उमर के पिता और नैशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला के आवास के गेट पर पुलिस की जीपें तैनात हैं। फारूख को यहां नजरबंद करके रखा गया है। वहीं, नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अन्य नेताओं को डल झील के किनारे स्थित सेंटॉर लेक व्यू होटल के अलग-अलग कमरों में रखा गया है।
