दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसका असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने नई दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 30 फ्लाइट्स लेट चल रही हैं जबकि 17 विमानों को कैंसिल कर दिया गया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि CAT-III प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित पायलट न्यूनतम 50 मीटर की विजिबिलिटी पर भी विमान उतार सकते हैं। एक विमान 125 मीटर की विजिबिलिटी में उड़ान भर सकता है। डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि यदि तीन घंटे से अधिक की देरी होने की आशंका है तो एयरलाइंस को उड़ानें पर्याप्त समय से पहले रद्द करनी होंगी।

अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले फ्लाइट की टाइमिंग से करीब 4 घंटे पहले ही आपको अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए और उसके बाद ही घर से निकलना चाहिए। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

सिंधिया ने की बैठक

खराब मौसम के कारण विमानों में देरी होने को लेकर सरकार भी अलर्ट है। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को बैठक की। चुनौतियों के समाधान के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाए गए कदमों और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा बताई है। दिल्ली हवाई अड्डे को मौजूदा CAT III रनवे के चौथे रनवे के संचालन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसका लक्ष्य नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करना है।

डीजीसीए जल्द ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करेगा जिसका उद्देश्य एयरलाइंस के लिए कम्युनिकेशन और यात्री सुविधा को बढ़ाना है। इस उपाय का उद्देश्य प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के कारण होने वाली यात्रियों की परेशानी को कम करना है।

एयरलाइन्स को DGCA ने दिया ये निर्देश

  • अपनी वेबसाइटों पर रियल टाइम की जानकारी दें
  • प्रभावित यात्रियों को एसएमएस, व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से जानकारी प्रदान करें
  • इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर उड़ान में देरी का अपडेट दें