नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया था, इसको लेकर रविशंकर प्रसाद ने उन पर निशाना साधा। प्रसाद ने अपने ट्वीट में केजरीवाल को दिल्ली के सीएम की जगह दिल्ली का सबसे बड़ा अफवाह फैलाने वाला (Chief Rumour Monger of Delhi) बताया! उन्होंने लिखा- नोटबंदी के कारण बहुत-सी पार्टियों को बुरी तरह से चोट पहुंची हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ जो रूख दिखाया है उससे लगता है कि सबसे ज्यादा तकलीफ उन्हीं को हुई है और कारण के पीछे कोई हैरानी नहीं है।
प्रसाद ने अगले ट्वीट में लिखा- इससे शायद केजरीवाल को मदद मिले- उद्योगपतियों का काला धन ठिकाने लगाने के लिए नील आर्मस्ट्रांग को चांद पर भी मोदी जी ने ही भेजा था। मंगलयान का इस्तेमाल भी मंगल पर काले धन को छिपाने के लिए किया होगा। हमे उम्मीद है कि केजरीवाल जी जल्द ही इस मामले मंगल जाकर जांच करेंगे और इस घोटाले का खुलासा करेंगे। हम केजरीवाल जी की जासूसी की काबिलियत के बहुत बड़े फैन है। हम उनसे अपील करते हैं कि वह जल्दी ही टीवी पर अपना सीआईडी का वर्जन शुरू करें।
उन्होंने शीला दीक्षित मामले को उठाते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- हम अभी भी विस्मय में है कि केजरीवाल जी ने कैसे शीला दीक्षित जी के खिलाफ 370 पेजों का सबूत दिखाया था। हम लोग केजरीवाल जी की गणितीय क्षमता के भी कायस हैं। उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की कि बुलेट ट्रेन के एक तरफ के टिकट की कीमत 75,000 रुपये होगी।’ हमे यह भी याद है कि कैसे केजरीवाल जी ने सटीक खुलासा किया था कि मोदी गैस के दाम 16 डॉलर तक बढ़ाने जा रहे हैं।
After the demonetization move, we were sure that some political parties with hoards of unaccounted money would be badly hurt.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
But the anguish shown by AAP against demonetization shows that it has been hurt the most and the reason is no surprise!
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
This may help Arvind Kejriwal- Neil Armstrong was also sent by Modi Ji to the moon to perhaps to hide black money of the industrialists!
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
Mangalyaan may be used to hide black money of the corrupt on Mars. We hope Kejriwal Ji soon personally inspects Mars and uncovers the scam.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
We have been great fans of detective abilities of Kejriwal Ji. We also urge him to soon start his version of ‘CID’ on TV.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
We are still in awe of how Kejriwal Ji presented 370 pages of proof against Sheila Diskhit Ji.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
We also remember how accurately Kejriwal Ji unraveled a big scam of how Modi ji was going to raise price of gas to $16.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
We r also fans of mathematical abilities of Kejriwal Ji. How accurately he predicted that a one way ticket of bullet train will cost Rs75000
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
It is sad to see the evolution of Kejriwal Ji from the Chief Minister of Delhi to Chief Rumour Monger of Delhi!
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
Nothing different was expected from Arvind Kejriwal. The person who can question the army for proof of the surgical strikes,can do anything.
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
Allegations of Kejriwal Ji,like all his previous allegations r a pack of shameless lies,which we don’t find the need 2 dignify with n answer
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) November 19, 2016
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए जाने को लेकर प्रसाद ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा- इससे ज्यादा अलग कुछ केजरीवाल जी से उम्मीद भी नहीं किया जा सकता है। जो इंसान सेना पर सवाल उठा सकता है, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग सकता है, वह कुछ भी कर सकता है। केजरीवाल जी के सारे आरोप पहले की तरह ही शर्मनाक झूठ से भरे हुए हैं।