उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर जारी है। इस वजह से दिल्ली में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। दिल्ली के लोगों ने शीतलहर का सामना किया। इस बीच दिल्ली में मंगलवार को पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ सकती है। सोमवार (16 दिसंबर) का दिन 16 साल में सबसे ठंडा रहा।

इस दौरान अधिकमत तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले दिल्ली में 25 दिसंबर 2003 को इतना ठंडा देखने को मिला था। शहर में कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पालम में दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई।

दिल्ली के कई इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, दिल्ली विश्वविद्यालय में अधिकतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 11.8 डिग्री, मुंगेशपुर में 11.6 डिग्री, पालम में 12.5 डिग्री और नजफगढ़ में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया।

हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा है कि गिरते तापमान की वजह से वायु प्रदूषण ‘मध्य श्रेणी’ में ही बना हुआ है। सीपीसीबी डाटा के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर का औसत पीएम 2.5 का स्तर 83 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर मापा गया है।  वहीं हिमाचल प्रदेश में सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई है।

वहीं कोहरे के कारण चंडीगढ़ में कई उड़ानें बाधित हुईं। जम्मू-कश्मीर का द्रास सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 27.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 12.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।