दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

सोमवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तरी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिसंबर-फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक शीत लहर वाले दिनों का पूर्वानुमान लगाया है।

इन राज्यों में दिखेगा शीत लहर का कहर

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को नई दिल्ली में कहा, ” सर्दियों के मौसम में सामान्य से अधिक शीत लहर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों को प्रभावित करेगी। शीत लहर की घटनाएं सामान्य से अधिक समय तक चल सकती हैं । “

महापात्रा ने कहा कि शीत लहर का दौर सामान्यतः 4-6 दिनों की तुलना में 11 दिनों तक चल सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि इस मौसम में ठंडे दिन मौजूदा कमज़ोर ला नीना स्थितियों से जुड़े हो सकते हैं। ला नीना, प्रशांत महासागर के ऊपर समुद्र की सतह का औसत से कम तापमान, अक्सर कठोर सर्दियों से जुड़ा होता है।

पढ़ें- दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी

इन राज्यों में पड़ेगी कम सर्दी

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले मौसम में मध्य, उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालाँकि, आईएमडी ने उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर भारत में कम सर्दी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि इस सर्दी में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूरे पूर्वोत्तर भारत को प्रभावित करेगा।

आईएमडी ने कहा कि दिसंबर के दौरान, औसत से ज़्यादा लंबे समय तक चलने वाली शीत लहर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत को प्रभावित करेगी। छह दिनों तक चलने वाली शीत लहर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती है। वहीं, पहाड़ी और ऊंचे इलाकों, उप-हिमालयी क्षेत्रों में औसत से कम बर्फबारी और वर्षा का अनुमान है।

पढ़ें- दिल्ली की हवा में बढ़ता जा रहा जहर