Delhi Water Crisis News: दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में लोगों को दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को पानी का संकट झेलना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि जीतगढ़ यूजीआर की लाइन पर फ्लो मीटर लगाया जाना है। इसकी वजह से चंद्रावल वाटर वर्क्स गुरुवार सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए बंद रहेगा।

गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह नहीं आएगा पानी

बोर्ड ने बताया कि सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, एनडीएमसी क्षेत्र, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेममनगर, इंदरपुरी, दक्षिणी दिल्ली व इनके आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। ऐसे में लोगों से पहले से ही पानी स्टोर करके रखने की अपील की गई है।

लोगों से जरूरत के लिए पहले से ही पानी स्टोर करने की अपील

दिल्ली जल बोर्ड ने सोशल मीडिए एक्स पर पोस्ट करके लोगों से कहा है कि वे जरूरतों को देखते हुए पर्याप्त पानी को स्टोर किए रहें। विशेष जरूरतों के लिए आसपास से पानी के टैंकर मंगा लें।

उधर, गंगनहर की सफाई कार्य की वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे काफी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार से गंगनहर के माध्यम से गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट तक गंगाजल पहुंचता है। पानी की सफाई कर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी आपूर्ति की जाती है।