दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी केवल 50 से 75 मीटर है। कोहरे के कारण शताब्दी एक्सप्रेस सहित 132 ट्रेन कैंसिल की गई हैं, जबकि 60 उड़ानें लेट हो गईं। वहीं, यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर 30 वाहन टकराने की खबर है। इन दुर्घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबर है। कोहरे की वजह हल्की बारिश बताई जा रही है। इसके अलावा हवा धीरे चल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर-पश्चिमी भारत में कोहरा छाया हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिन में विजिबिलिटी 500 से 900 मीटर थी। शाम को 4.30 से 7.30 तक यह 700 मीटर हो गई और शुक्रवार सुबह तो यह सिर्फ 50 से 75 मीटर ही रह गई। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में कोहरे के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है और पारा  13 डिग्री पहुंच गया है। शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं।

ये ट्रेनें हुईं रद्द  

– भोपाल से दिल्ली तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों के रद्द किए जाने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो रहा है।

– शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, मालवा, श्रीधाम के अलावा 20 अन्य ट्रेनें इस दौरान रद्द की जाएंगी।

– ट्रेन (12002) नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस और (12001) हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को प्रति मंगलवार व शुक्रवार को कैंसिल की गई है।

– भोपाल एक्सप्रेस 8 जनवरी से 1 मार्च तक हर सोमवार व गुरुवार हबीबगंज से कैंसिल रहेगी।

– हजरत निजामुद्दीन से वापसी में प्रति मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी।

– जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कैंसिल रहेगी।