पश्चिमी दिल्ली के शकूरबस्ती में झुग्गी तोड़े जाने के मामले पर राजनीति गरमा गई है। अभी तक इस मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी चल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस भी इस विवाद में कूद पड़ी है। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को शकूरबस्ती जाकर पीडि़तों से मुलाकात की। उन्होंने झुग्गी तोड़े जाने के खिलाफ AAP के विरोध पर भी सवाल उठाए। इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी को शायद मालूम नहीं है कि रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली के नहीं।’ खबर यह भी है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को इस मुद्दे पर बयान दे सकते हैं।
क्या है पूरा मामला
शकूरबस्ती इलाके में शनिवार देर रात रेलवे ने सैकड़ों झुग्गियां तुड़वा दी थीं। सीएम केजरीवाल रात को ही इलाके का दौरा करने पहुंच गए थे। उन्होंने लोगों को मदद नहीं पहुंचाने के आरोप में डीएम और एसडीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने टि्वटर पर दी थी। केजरीवाल ने शनिवार रात एक के बाद एक सात ट्वीट किए थे। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने यह भी दावा किया है कि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक को झुग्गी तोड़े जाने की जानकारी नहीं थी।
Congress VP Rahul Gandhi visits Shakur Basti demolition site in Delhi, interacts with people affected. pic.twitter.com/F5JkHdDDOV
— ANI (@ANI_news) December 14, 2015
Modi sarkaar and Kejriwal sarkar are to be blamed for what has happened here, but they are blaming each other: Rahul Gandhi in Shakur Basti — ANI (@ANI_news) December 14, 2015
Read Also: शकूरबस्ती में तोड़ी गईं झुग्गियां: केजरीवाल बोले- छह माह का बच्चा मर गया, रेलवे को भगवान माफ नहीं करेगा झुग्गियां टूटीं तो ट्रेंड में आया #HumanityFirst, किसी ने BJP को कोसा तो कोई केजरीवाल से नाराज
