दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। आज एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार को भी बम की धमकी मिली है। हालांकि जांच के बाद कुछ नहीं मिला है और इसे महज एक अफवाह बताया गया है. सुबह-सुबह मिली धमकियों से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया था , क्योंकि बच्चे स्कूल पहुंचने लगे थे। जल्द से जल्द बच्चों को घर भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची

दिल्ली पुलिस ने एक ताजा बयान जारी कर कहा है कि आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है – “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”

बम की सूचना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है। डीपीएस और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट को यह धमकी ई-मेल के ज़रिए मिली है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है। अग्निशमन और पुलिस को सूचित किया गया है।

लगातार मिल रही हैं इस तरह की धमकियां

दिल्ली के स्कूलों को हाल ही में कई बम की धमकियां मिलती रही हैं। जिससे अभिभावकों और छात्रों में चिंता है। एक महीने पहले भी इस तरह की खबरें सामने आई थीं। जब दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल सहित देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी।

तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को 21 अक्टूबर की रात को सबसे पहले धमकी मिली थी, जिसके बाद देश के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट भेजा गया था। हालांकि सभी धमकियां फर्जी साबित हुई थीं।

आप सांसद राघव चड्ढा ने संसद में उठाई किसानों की समस्याएं, महंगे हवाई किराये को लेकर सरकार को घेरा

20 अक्टूबर को, दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट हुआ था जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस इस तरह की धमकियों को काफी खत्म गंभीरता से लिया था।