Delhi School Fees: दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता विपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के बीच सीक्रेट मुलाकात का दावा किया है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि मंत्री आशीष सूद ने स्कूल मालिकों को सीक्रेट मीटिंग में फीस बढ़ाने की छूट मिलने का अश्वासन दिया गया है।

दरअसल, नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि 6 अप्रैल को मंत्री के घर पर हुई स्कूल मालिकों की इस सीक्रेट मुलाकात में स्कूल मालिकों को ये भरोसा दिया गया है कि उन्हें हर साल 10 परसेंट फीस बढ़ाने का अधिकार दिया जाएगा।

आज की बड़ी खबरें

आतिशी ने लगाया साठगांठ का आरोप

पूर्व सीएम आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों और बीजेपी सरकार के बीच इस साठगांठ का आरोप लगाते हुए बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें बहुत बड़ी खबर मिली है। विश्वसनीयता सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 अप्रैल को रविवार के दिन दोपहर 1 बजे आशीष सूद जी के निवास पर उनकी मीटिंग प्राइवेट स्कूल मालिकों से हुई है।

सीक्रेट मीटिंग से लेकर स्कूल फीस में बढ़ोतरी तक, आतिशी ने मंत्री आशीष सूद पर लगाए गंभीर आरोप

प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ने का किया दावा

सीएम आतिशी ने कहा कि मीटिंग में प्राइवेट स्कूल के मालिकों को आश्वासन दिया गया है कि उनके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। आतिशी ने कहा कि उनको बोला गया है कि अभी माता-पिता के प्रदर्शन की वजह से, आम आदमी पार्टी की ओर से मुद्दा उठाए जाने की वजह से मुद्दा गरमा है, जैसे ही ठंडा होगा।

आतिशी ने दावा किया कि एक आदेश दिल्ली सरकार की ओर से निकाला जाएगा, जिसमें दिल्ली के हर प्राइवेट स्कूल को हर 10 साल परसेंट फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जाएगी।

आतिशी बोलीं- AAP ने दस साल तक की लड़ाई

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में कभी भी ऐसी छूट प्राइवेट अस्पतालों को दी ही नहीं गई। आम आदमी पार्टी पिछले दस साल से प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लड़ रही थी। उनकी फीस कंट्रोल करके रखी थी। इनसे कोर्ट में भी लड़ रही थी, और ऑडिट करवा रही थी। गलत फीस लेने पर रिफंड करवा रही थी। अब सरकार द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि जैसे ही मामला ठंडा होगा प्राइवेट स्कूलों को खुली छूट दी जाएगी।