मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में शनिवार को मौसम साफ रहेगा। वहीं उत्‍तराखंड में बारिश की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।देश के अनेक भागों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होते रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है। लेकिन दिल्‍ली में 13 व 14 अगस्‍त को भारी बारिश होने की संभवना है।

मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड के 6 जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्‍त के बीच झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन का मलबा कार पर गिरने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

राजस्‍थान में 15 अगस्‍त के बाद बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। मध्‍य प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो राज्‍य में 14 अगस्‍त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इस दौरान कुछ जिलों में हल्‍की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्‍त के बाद ही राज्‍य में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के 9 जिलों में शनिवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में आसमान गर्जन और बिजली चमकने के साथ व्रजपात होने की चेतावनी दी गई है। झारखंड में भी अगले 4 दिनों के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना है।

इसके अलावा गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्‍मू कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्‍की बारिश होने की संभावना है। बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है।