दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को लेकर रेखा सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। अब विशेष दुकानों से किताबें खरीदने की बाध्यता खत्म कर दी गई है, स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर भी नीति स्पष्ट हो गई है। अगर आदेश का पालन नहीं होगा तो स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस आदेश की चर्चा कई दिनों से चल रही थी, गाइडलाइन्स को लेकर भी खबर थी, अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है।
रेखा सरकार का आदेश समझिए
दिल्ली सरकार ने माता-पिता की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। कहा गया है कि हेल्पलाइन नंबर 9818154069 और ईमेल आईडी ddeac1@gmail.com पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। अब इस नए आदेश के बारे में दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भी काफी विस्तार से बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर खबर थी।
माता-पिता को क्या मदद?
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि EWS वर्ग के दाखिले चल रहे हैं और इसी के साथ अन्य बच्चों को भी दाखिला लेना होता है… बहुत से बच्चों के माता-पिताओं की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें मजबूर किया जाता है कि वे बच्चों के कोर्स की किताबें और यूनिफॉर्म स्कूल से ही खरीदें। इन चीजों का दाम बाजार से दो, तीन गुना अधिक होता है और न खरीदने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है… हमने 9-10 बिंदुओं के दिशा-निर्देश दिल्ली के स्कूलों को जारी कर दिए हैं।
वैसे यहां पर समझने वाली बात यह है कि दिल्ली में यह समस्या कोई आज की नहीं है। जब केजरीवाल की सरकार थी, तब भी फीस और दूसरे मुद्दों को लेकर प्राइवेट स्कूलों के साथ तल्खी चलती रहती थी, मामला कोर्ट तक गया था। अब इस बार बीजेपी की रेखा सरकार ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी है, स्कूलों की मनमानी पर पूरी तरह रोक लगाने की बात हो रही है। रेखा सरकार से जुड़ी और खबरों के लिए यहां जाएं