दिल्ली के पीतमपुरा में घर में भीषण आग लग गई है। इस आग में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है, वहीं तीन बुरी तरह झुलस गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिस मकान में ये आग लगी है, वहां सीढ़ियां काफी सकरी है, उस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी तक आग के कारण को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन बताया जा रहा है कि ये घटना रात आठ बजे के करीब की है। जब घर में भीषण आग लगी, कुछ लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। अब दमकल के लोग तो समय पर पहुंच गए, लेकिन आग इतनी विक्राल थी कि 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। कई बुरी तरह झलस भी गए। अभी इस समय भी रेस्क्यू चलाया जा रहा है, स्पष्ट नहीं कि और लोग भी अंदर फंसे हुए हैं या नहीं।

अब दिल्ली में ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से भीषण आग लगी हो। पतनी गलियों में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में पाया गया है कि कई बार नियमों की अनदेखी होती है, अवैध जगहों पर निर्माण किए जाते हैं। अब इस अग्निकांड का क्या कारण सामने आता है, इसका अभी इंतजार करना पड़ेगा।

अभी इस समय फायर ब्रिगेड की टीम भी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। बस किसी भी कीमत पर घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। आग पर कैसे जल्दी काबू पाया जाए, इसकी कवायद भी दिख रही है।