Blast Reported Outside CRPF School In Delhi’s Rohini: दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास तेज धमाके की खबर है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और लोग डर गए हैं। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसमान में धुंए का गुबार देखने को मिल रहा है। अब ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसका कारण सामने नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। किसी को कोई चोट नहीं आई है।

दिल्ली में धमाके के बाद क्या हुआ?

अभी के लिए मौके पर FSL की टीम पहुंच चुकी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी धमाके वाली जगह पर गई है। जांच की जा रही है कि आखिर कैसे इतना तेज धमाका हुआ। बताया तो यह भी जा रहा है कि धमाके की वजह से कई घर के शीशे टूट गए हैं, कुछ इमारतों को मामूली नुकसान की खबर भी है। इस धमाके को लेकर दमकल विभाग का भी एक बयान सामने आया है।

दमकल ने क्या बताया है?

दमकल विभाग ने कहा है कि दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

कहीं सिलेंडर ब्लास्ट तो नहीं?

वैसे कहा जा रहा है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है, असल में सीआरपीएफ स्कूल के पास में कई दुकानें हैं, ऐसे में इस आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। यह अलग बात है कि अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से बचा जा रहा है।