Delhi Pollution after Diwali: राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर आम आदमी पार्टी सरकार हमलावर हो गई है। इसको लेकर अब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP पर पलटवार किया है। उन्होंने कुछ वीडियोज शेयर किए है, जिसमें पंजाब के किसान पराली जलाते दिख रहे हैं। इसके अलावा क्लाउड सीडिंग को लेकर भी दिल्ली सरकार के मंत्री का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान पराली नहीं जलाना चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है। उन्हें चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर किया गया है, ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर पड़े।

आज की बड़ी खबरें

‘हम करावाएंगे क्लाउड सीडिंग’

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने दिल्ली में कृत्रिम वर्षा को लेकर बड़ा बयान दिया कि जो लोग हमसे पूछ रहे हैं कि हम क्लाउड सीडिंग क्यों नहीं करवा रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि क्लाउड सीडिंग में पहले बादल आते हैं और फिर सीडिंग होती है। सीडिंग तभी हो सकती है जब बादल हों। जिस दिन बादल होंगे, हम सीडिंग करवाएंगे और बारिश भी होगी।

‘श्री राम हमें धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस…’, पीएम मोदी का देशवासियों को पत्र

पारंपरिक तरह से दिवाली मनाने का दिया मौका

मनजिदंर सिंह सिरसा ने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 341 था, और दिवाली के बाद यह बढ़कर 356 हो गया, जो केवल 11 अंकों की बढ़ोतरी है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने लोगों को पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाने का मौका दिया है। पटाखों की वजह से दीवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में केवल 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली-NCR में दिवाली की आतिशबाजी के बाद कितना बढ़ा प्रदूषण?

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप “धर्म की राजनीति” कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल सरकारें दीवाली पर पटाखों को बैन कर देती है लेकिन वहीं दूसरे धार्मिक प्रथाओं पर चुप रहती है। बकरीद पर सड़कों पर खुलेआम जानवरों की कुर्बानी दी जाति है, तब केजरीवाल कुछ नहीं कहते हैं। आम आदमी पार्टी दीवाली को बदनाम कर रही है।

पूर्व सीएम पर हमलावर होते हुए सिरसा ने कहा कि आप ईद पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरों की कुर्बानी को चुनौती देगी? उन्होंने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे धार्मिक राजनीति करना बंद करे।

मुस्लिम महिलाओं ने जहां पढ़ी नमाज, वहां BJP सांसद के गौमूत्र छिड़कने पर भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता बोले- माथा पकड़ लें