दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साजिद अहमद, समीर अहमद और शाकिर अंसारी को दिल्ली से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वे विस्फोटक सामग्री बना रहे थे। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी साजिद से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। संदिग्ध शाकिर और समीर से आतंकी संगठन से संबंधित कागजात भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी गतिविधियों पर पिछले एक साल से केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार नजर रखे हुए थीं। साजिद और समीर दिल्ली के रहने वाले हैं और अंसारी यूपी के देवबंद का रहना वाला है।

पिछले कई दिनों से तीनों साथ रहकर आईईडी बनाना सीख रहे थे। ग्रुप का कथित सरगना साजिद पिछली रात विस्फोटक सामग्री बनाते हुए घायल हो गया था।

Read Also: आईएस से जुड़ी आतंकी साजिशों के लिए आठ बांग्लादेशी हिरासत में

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी एवं पड़ोसी राज्यों में रात भर छापेमारी के बाद शहर में हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन से जुड़े 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस अभी भी ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी कर रही हैं। स्पेशल सेल ने पहले पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए। बाकी संदिग्धों को बुधवार तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया।

विशेष सेल की टीम दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापे मार रही हैं और आगामी 24 घंटों में कई और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।