दिल्ली पुलिस के बाहरी दिल्ली स्थित डीसीपी ऑफिस में पुलिसकर्मियों के हाउस रेंट अलाउसेंस (HRA) में गोलमाल का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक 34 वर्षीय कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस कॉन्सटेबल ने 24 पुलिसकर्मियों के बकाया एचआरए के मामले में 20 लाख रुपये का गबन किया है।

आरोपी कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी के खाते में 20 लाख रुपये की राशि को ट्रांसफर कर लिया। बैंक की तरफ से आंतरिक ऑडिट में मामला सामने आने केबाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया। आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त सीपी ओपी मिश्रा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। डीसीपी (बाहरी जिला) ए. कोअन ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद आरोपी कॉन्सटेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि जांच में अकाउंट सेक्शन से 1.2 करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आई। इसमें दो लोग जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, का नाम आया। महिला पुलिस कर्मी अभी फरार है। इससे पहले वरिष्ठ अधिकारियों के पास भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। इसके बाद उन्होंने बैंक से ऑडिट करने को कहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑडिट में दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी मिली।

इसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को भेजा गया। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए कॉन्स्टेबल ने बताया कि वह साल 2016 से अकाउंट डिपार्टमेंट में पोस्टेड था। उसने खुलासा किया कि उसने और कुछ अन्य पुलिसवालों ने मिलकर साथी पुलिसकर्मियों के लाखों रुपये का गबन किया। उसने गबन की राशि को अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया था।