इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट उस वक्त हुई जब पायलट उड़ान में देरी से जुड़ा ऐलान कर रहा था। मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यह मामला दिल्ली से गोवा जाने वाले इंडिगो के विमान- 6E-2175 का है। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के तौर पर कर ली गई है। इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और फिलहाल जांच जारी है।
डीसीपी, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ने जानकारी दी है कि दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में सह-पायलट के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले यात्री साहिल कटारिया के संबंध में सह-पायलट अनुप कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323/341/290 और 22 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या जानकारी सामने आई है?
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में ए एक शिकायत मिली है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) पर हुई, जो कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से आई थी। मारपीट करने वाले यात्री का नाम साहिल कटारिया बताया जा रहा है। इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और फिलहाल आधिकारिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
घटना के तुरंत बाद यात्री को विमान से बाहर निकाला गया और अधिकारियों को सौंप दिया गया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,”पायलट या केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है? वे बस अपना काम कर रहे थे। इस आदमी को गिरफ्तार करें, और उसे नो-फ्लाई सूची में डाल दें। उसकी तस्वीर प्रकाशित करें ताकि लोगों को सार्वजनिक रूप से उसके बुरे स्वभाव के बारे में पता चले।”