दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी में अचानक ब्लास्ट की आवाज से लोगों में दहशत फैल गयी। घटना पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी की है जहां रविवार को पार्किंग स्थल पर विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी। इसके बाद, बेसमेंट में पानी भर गया और फ़र्श में दरारें पड़ गईं। द्वारका की त्रिवेणी हाइट्स के बेसमेंट पार्किंग स्थल में पानी भर जाने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

सोसाइटी के निवासी यहसब देख कर बिल्डिंग को लेकर चिंताग्रस्त हैं। त्रिवेणी हाइट्स के रेजिडेंट एडवाइजरी (RWA) के अध्यक्ष बीजी मिश्रा ने बताया, “शाम करीब 7 बजे, निवासियों ने देखा कि फर्श में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और सोसाइटी का पूरा निचला बेसमेंट पानी से भर गया है।” उन्होंने बताया कि बेसमेंट के लगभग 50 वर्ग फुट के हिस्से का एक हिस्सा हिल गया था। निवासी मनीष गुप्ता ने कहा, “हम डरे हुए हैं क्योंकि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि यह सोसाइटी सुरक्षित है या नहीं।”

गैसों के इकट्ठा होने और भूजल के बढ़ते दबाव के कारण यह घटना हुई होगी- DDA

डीडीए जिसने इस सोसाइटी का निर्माण किया और 2022 में निवासियों को फ्लैट सौंपे, ने कहा कि उसने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। DDA का कहना है कि गैसों के इकट्ठा होने और भूजल के बढ़ते दबाव के कारण यह घटना हुई होगी। एक प्रवक्ता ने कहा, “गैर-टावर क्षेत्र में निचले बेसमेंट स्लैब का अचानक ऊपर उठना देखा गया जो कथित तौर पर संचित गैसों और भूजल के बढ़ते दबाव के कारण हुआ। इसके परिणामस्वरूप विस्फोट जैसी आवाज हुई और बेसमेंट में पानी घुस गया।” उन्होंने आगे कहा कि इमारत संरचनात्मक रूप से सुरक्षित है और इसकी स्थिरता का आकलन किया गया है।