दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल, स्थानीय पुलिस और डीडीएम के कर्मचारी समेत बचाव दल के कर्मी मलबे के नीचे से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया है और पास के अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से भेजा गया है। फिलहाल मौके पर बचाव कार्य चल रहा है।

घर की दीवार गिरने से एक की मौत

आज शाम लगभग 5 बजे गुरुद्वारा रोड, केएम पुर पर एक इमारत गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक घर की पहली मंजिल की दीवार गिर गई जिसमें विनय (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, एक अन्य घायल नाथू (30 वर्ष) को चोट आई है। हादसे के वक्त इमारत में चार मजदूर फंस गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि तीन की अभी तलाश जारी है। पुलिस ने मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मकान तोड़ते समय पहली मंजिल की दीवार गिर गयी

मकान का पुर्ननिर्माण करने के लिए तीन मजदूर उसको तोड़ने का कार्य कर रहे थे। मकान तोड़ते समय पहली मंजिल की दीवार गिर गयी। पुलिस ने अपने बयान में कहा, “आज लगभग पांच बजे गुरुद्वारा रोड, कोटला मुबारकपुर में एक इमारत गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक मकान की पहली मंजिल की दीवार गिर गई जिसमें विनय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा नाथू घायल हो गया। हादसे की डिटेल का इंतजार है।”

दिल्ली की बिल्डिंग में आग

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बुधवार को एक आवासीय इमारत में लगी आग से बचने के लिए उसकी चौथी मंजिल से कूदने पर 83 साल की एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जासुरी देवी के रूप में हुई है और घायल महिला की पहचान 30 वर्षीय पूजा पंत के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली और दलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।

(Story By- Nirbhay Pandey)