दिल्ली-एनसीआर में इस समय जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। बड़ी बात यह है कि मौसम विभाग ने राजधानी के सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ घंटों में ही दिल्ली में बारिश के कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। अब यह बारिश से गर्मी से जरूर लोगों को राहत मिली है, लेकिन अभी से ही ट्रैफिक जाम और जलभराव की खबरें आनी शुरू हो चुकी हैं।

जाम, जलभराव और आफत

इस समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है, कुछ जगहों पर तो घरों तक में पानी गया है। इसके ऊपर गुरुग्राम में आंधी के साथ बरसात हो रही है, कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर भी आई है। यानी कि मौसम जरूर बदला है, लेकिन इसने लोगों की आफत बढ़ाने का काम कर दिया है। कई लोग जो अपने घरों के लिए निकलने वाले थे, वो ऑफिस में ही कैद हो गए हैं।

तीन छात्रों की मौत के बाद भी प्रशासन की नहीं टूटी नींद, ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हालात को देखते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। कई जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है। अभी भी दिल्ली में कई इलाकों में पानी काफी ज्यादा भर चुका है। लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने इलाकों की तस्वीर डाल बता रहे हैं कि हालात कैसे बेकाबू होते दिख रहे हैं।

जहां मरे छात्र, वहां पानी-पानी

वैसे चिंता की बात यह है कि इस समय दिल्ली के उस ओल्ड राजेंदर नगर में भी फिर पानी भर गया है जहां पर कुछ दिन पहले ही तीन छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से मौत हुई थी। इस समय पंप लगाकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है। एलजी वीके सक्सेना ने भी इस जोरदार बारिश का संज्ञान ले लिया है और सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।