Weather Forecast: असम में भारी बारिश के बाद कई नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने से 18 जिलों के करीब 2700 गांव बुरी तरह से प्रभावित हैं। 11 जून से हो रही बारिश के बाद बाढ़ ने राज्य में अपना कहर बरपाया हुआ है। सेना के जवानों द्वारा राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। वहीं मुंबई में कई इलाकों में देर शाम भारी बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कुछ इलाकों में बारिश हुई। राजस्थान के सीकर में बारिश जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण—पश्चिमी मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। खासकर राज्य के पूर्वी हिस्सों में इसने खासा जोर पकड़ लिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई। इस अवधि में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई। इस दौरान बरेली में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Live Blog

Highlights

    22:28 (IST)26 Jul 2019
    ओडिशा में भारी बारिश, दो दिन और पानी बरसने का अनुमान

    ओडिशा के कई हिस्सों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधियों और मानसून की सक्रियता से बारिश हो रही है। अधिकारी ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़े हैं।

    21:24 (IST)26 Jul 2019
    विजिबिलिटी कम होने से मुंबई में 9 फ्लाइट्स डायवर्ट

    भारी बारिश की वजह से कम विजिबिलिटी के चलते मुंबई में 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने यह जानकारी दी।

    20:56 (IST)26 Jul 2019
    राजस्थान: बारिश जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत

    राजस्थान के सीकर में बारिश जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश नारायण ने यह जानकारी दी। राजस्थान में बीते दो दिन से मानसून की बाारिश हो रही है। गुरुवार रात और शुक्रवार दिन में अनेक इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।

    20:19 (IST)26 Jul 2019
    मुंबई में अगले चार घंटे के दौरान आंधी-तूफान की आशंका

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में अगले 4 घंटों के दौरान तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक ठाणे, रायगढ़ में तेज हवाओं के साथ जोरदार आंधी चलेगी। ये हवाएं 50-60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

    18:45 (IST)26 Jul 2019
    मध्य प्रदेश में बारिश, इन इलाकों में बरसे बादल

    मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। गुना में 150 मिमी की बारिश दर्ज की गई। होसंगबाद, पचमरी, सागर और मांडला में भी भारी बारिश हुई। गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम से जुड़ी एक निजी वेबसाइट ने यह जानकारी दी। वेबसाइट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

    17:16 (IST)26 Jul 2019
    आगामी कुछ दिन राजस्थान के लिए बारिश बनेगी खतरा: मौसम विभाग

    मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है। इससे पहले राजधानी में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग कहना है आगामी कुछ दिन राजस्थान के लिए खतरा बन सकते है।

    16:59 (IST)26 Jul 2019
    यूपी के इन इलाकों में रात में हो सकती है बारिश

    उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन से चार घंटे जमकर बारिश हो सकती है। मौसम से जुड़ी एक निजी वेबसाइट ने यह जानकारी दी है। वेबसाइट के मुताबिक प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बहराइच, फैजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर लखनऊ, मेरठ, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सीतापुर सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी समेत अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं।

    16:26 (IST)26 Jul 2019
    महाराष्ट्र में अगले तीन से चार घंटे जमकर बारिश की आशंका

    महाराष्ट्र में अगले तीन से चार घंटे जमकर बारिश हो सकती है। मौसम से जुड़ी एक निजी वेबसाइट ने जानकारी दी है कि अकोला, अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, हिंगोली, कोल्हापुर, लातूर समेत अन्य कई इलाकों में देर शाम भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान जोरदार हवाएं भी चलेंगी।

    15:37 (IST)26 Jul 2019
    पंजाब में अगले 1-2 घंटों में बारिश का अनुमान

    अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, और जालंधर में अगले 1 से 2 घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने के अनुमान है। स्काइमेटवेदर.कॉम के अनुसार राज्य के कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, साहिबजादा, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन में भी बारिश हो सकती है।

    15:16 (IST)26 Jul 2019
    असम में बाढ़ से 18 जिलों के 2753 गांवों के लोग प्रभावित

    असम में बाढ़ की स्थिति से लोगों को राहत नहीं मिली है। राज्य में अभी भी 18 जिलों के 2753 गांव बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ से मरने वालों लोगों की संख्या 75 हो गई है। हालांकि, राज्य के 7 जिलों में जलस्तर में कमी दर्ज की गई है।

    14:50 (IST)26 Jul 2019
    खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रुकी

    जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इससे पहले बृहस्पतिवार तक 7021 श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके थे। अब तक कुल 3 लाख लोग पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल 3.30 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

    14:20 (IST)26 Jul 2019
    गुजरात में चक्रवाती दबाव का क्षेत्र बना, दक्षिणी हिस्से में बारिश की उम्मीद

    दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, डांग, पंचमहल समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। स्काइमेटवेदर.कॉम का कहना है कि दक्षिण गुजरात और उसके  आस-पास के इलाकों में चक्रवाती दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा अरब सागर से आर रही आर्द्र हवाएं भी इन इलाकों में नमी को बढ़ा सकती हैं। इस बार राज्य में  अच्छी मानसूनी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

    13:55 (IST)26 Jul 2019
    दिल्ली में हल्की बारिश, तापमान में कमी

    दिल्ली में शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 0.5 एमएम वहीं पालम में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद राजधानी में पारा लुढ़क कर 26.2 डिग्री पहुंच गया।

    13:20 (IST)26 Jul 2019
    नैनीताल, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

    उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन स्थानों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

    12:09 (IST)26 Jul 2019
    मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 2-3 घंटों में बारिश का अनुमान

    मुंबई और आस-पास के इलाकों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान बारिश होने के आसार हैं। स्काईमेटवेदर.कॉम के अनुसार बारिश से एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।

    11:37 (IST)26 Jul 2019
    राजस्थान के झुंझनू में पानी में डूबी कार, पांच लोगों को बचाया

    राजस्थान के झुंझनू में एक अंडरपास में भरे पानी में एक कार डूब गई। इस दौरान लोगों ने कार से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

    11:03 (IST)26 Jul 2019
    महाराष्ट्र में भूकंप के झटके, मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत

    महाराष्ट्र के पालघर जिले में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें एक मकान ढह गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई के नजदीक स्थित जिले में जुलाई में अब तक तीन या इससे ज्यादा तीव्रता के आधा दर्जन झटके आ चुके हैं। पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि डहाणू और तलासरी तालुकों में देर रात एक बजकर तीन मिनट पर 3.8 और देर रात सवा एक बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि बुधवार से जिले में सात बार भूकंप आ चुका है।

    10:33 (IST)26 Jul 2019
    तेलंगाना में 38 फीसदी कम बारिश

    देशभर में मानसून की बारिश अच्छी बारिश के बीच तेलंगाना में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है। हैदराबाद स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि तेलंगाना में इस बार 38 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन राज्य के कृषि विभाग को उम्मीद है कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर किसान को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम केंद्र के अधिकारी राजा राव ने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है।

    09:59 (IST)26 Jul 2019
    राजस्थान के सीकर में पुलिया ने नीचे रोडवेज बस फंसी

    राजस्थान के जयपुर और सीकर में कई स्थानों पर जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सीकर में एक पुलिया के नीचे भरे पानी में एक रोडवेज की बस फंस गई। बस को एक ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक सीकर में 116.2 मिलीमीटर, पिलानी में 83.2 मिलीमीटर, वनस्थली में 71.2 मिलीमीटर, जयपुर में 70.5 मिलीमीटर, कोटा में 61.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

    09:24 (IST)26 Jul 2019
    हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके

    हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार रात मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। भूकंप में किसी के हताहत होने या  जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। विभाग ने बताया कि जिले में देर रात 12.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जनजातीय जिले किन्नौर में दो दिन पहले मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    08:48 (IST)26 Jul 2019
    ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

    बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधि की वजह से ओडिशा के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। इससे किसानों को राहत मिली है। राज्य में कम बारिश होने से किसान काफी परेशान थे। मौसम केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के ऊपर शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिससे ओडिशा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है।