हाल ही में दिल्ली के चर्चित नैंसी शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नैंसी की हत्या उसके पति ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति साहिल चोपड़ा (21 वर्षीय) ने अपनी पत्नी नैंसी शर्मा (20 वर्षीय) को घूमने जाने के लिए कहा। इसके बाद रास्ते में साहिल के दो दोस्त भी गाड़ी में सवार हो गए। पानीपत के नजदीक जाकर साहिल ने अपने दोस्तों की मदद से नैंसी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि साहिल के दोस्तों ने नैंसी को पकड़ा और फिर साहिल ने उसे गोली मार दी।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) समीर शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद करीब 6 किलोमीटर दूर तीनों आरोपियों ने नैंसी की बॉडी को हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी के पीछे फेंक दिया। इसके बाद साहिल और उसके दोस्त दिल्ली वापस आ गए। उन्होंने अपनी कार पंखा रोड पर पार्क की और एक दिन के लिए एक गेस्ट हाउस में रुके। इसके बाद तीनों अपने घर लौट गए।

पुलिस ने शुक्रवार को कार और वह पिस्टल बरामद कर ली है, जिससे नैंसी की हत्या हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, साहिल को लगता था कि उसकी पत्नी की लाश रिकवर नहीं हो पाएगी और पुलिस भी केस सॉल्व नहीं कर सकेगी। उसे घटना के बाद कोई डर नहीं था और वह पूरे समय दिल्ली में ही रहा। फिलहाल पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल चोपड़ा, उसके दोस्त और एक चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। साहिल और उसके दोस्त पुलिस को वहां लेकर गए, जहां उसने नैंसी की लाश ठिकाने लगायी थी।

https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g

पुलिस का कहना है कि नैंसी की हत्या सोची-समझी रणनीति के तहत की गई थी। नैंसी की हत्या से एक दिन पहले ही उसका अपने पति साहिल से झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड की यह भी एक वजह हो सकती है। दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे। दोनों की मार्च में ही शादी हुई थी। दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले थे और इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में भी रहे और फिर मार्च में दोनों ने शादी कर ली थी।