दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लग गई है। मीटर बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से वो आग लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपने चपेट में ले गई। जिस समय ये आग लगी, कई लड़कियां वहां मौजूद थीं। इसके ऊपर मुखर्जी नगर की पतली गलियों में बने उस पीजी में उन लड़कियों का रेस्क्यू करना भी खासा मुश्किल रहा। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां जरूर भेज दी गईं, लेकिन आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।

मुखर्जी नगर मेंं लगी आग

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई दमकल की गाड़ियां मौके पर दिखाई दे रही हैं। लोग भी डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं। घटना का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तुरंत संज्ञान लिया और उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूं।

कोचिंग हब है मुखर्जी नगर

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब मुखर्जी नगर में इस तरह से आग लगी हो। असल में दिल्ली के मुखर्जी नगर को कोचिंग हब भी कहा जाता है। यहां पर दूर-दूर से बच्चे कोचिंग लेने आते हैं, बड़ी बात ये है कि यहां पर कई ऐसी भी बिल्डिंग हैं जो अवैध तरीके से बना दी गई हैं और जिनके पास पर्याप्त लाइसेंस भी नहीं होते। इसी वजह से समय-समय पर भयंकर अग्रनिकांड होते रहते हैं।

पहले भी हुआ अग्निकांड

कुछ महीने पहले ही बत्रा सिनेमा के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। वहां भी बच्चों को पढ़ाया जाता था, धड़ल्ले से कोचिंग चलाई जा रही थी। उस घटना का तो एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया था जिसमें बच्चे बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचा रहे थे।