Delhi Metro Advisory For December 31: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर पर लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। डीएमआरसी ने बताया है कि 31 दिसंबर 2024 को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट लेने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, एंट्री पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं होगी।

भीड़ को देखते हुए DMRC रात 8 बजे के बाद राजीव चौक की यात्रा के लिए क्यूआर टिकट जारी करना बंद कर देगा। डीएमआरसी ने लोगों से कहा कि वह अपनी यात्री की प्लांनिग पहले से कर लें और नए साल की पूर्वसंध्या पर अधिकारियों के साथ सहयोग करें। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट की इजाजत नहीं होगी

डीएमआरसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘नए साल की पूर्व संध्या पर अपडेट पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।’

 नोएडा में 1 जनवरी तक धारा 163 लागू

इसमें आगे कहा गया, ‘इसके अलावा, इन उपायों के सुचारू कार्यान्वयन की सुविधा के लिए रात 8:00 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।’

कितने बजे से चलती हैं मेट्रो

दिल्ली मेट्रो लगभग सुबह 5 बजे से रात 11.30 बजे तक चलती है, अलग-अलग लाइनों और स्टेशनों के हिसाब से इसमें थोड़ा फर्क होता है। उदाहरण के लिए, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सुबह 4.45 बजे से रात 11.30 बजे तक चलती है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कुछ पाबंदियां भी लागू की गई हैं। नए साल के जश्न के बाद घर जाने की नहीं होगी टेंशन, नोएडा पुलिस ने किया ये खास इंतजाम पढ़ें पूरी खबर…