नए साल की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस और मेट्रो प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो ने एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि लोग मेट्रो में एंट्री कर सकेंगे। इसके अलावा किसी अन्य मेट्रो स्टेशन की समयसारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने लिया फैसला
दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला भीड़ को कम करने के लिए लिया है। बता दें कि राजीव चौक दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त स्टेशन है और हजारों की संख्या में लोग कनॉट प्लेस पर नया साल मनाने के लिए आते हैं। इसकी वजह से बहुत भीड़ रहती है और इसी को देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से येलो और ब्लू लाइन भी गुजरती है। इसके अलावा एयरपोर्ट मेट्रो लाइन भी यहीं से जाती है। यहां से पूरी दिल्ली के यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 31 दिसंबर की रात भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यहां से एग्जिट पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी 1 जनवरी और 31 दिसंबर की रात के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
शराब पीकर चलाई गाड़ी तो हो सकती है कड़ी कार्रवाई
दिल्ली के उन इलाकों में जहां 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को भारी भीड़ होती है, वहां पर बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जो लोग दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे और हुड़दंग मचाएंगे और तेज गाड़ी चलाएंगे, उनके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई कर सकती है। साथ ही उनकी गाड़ी भी जब्त कर सकती है।
राजधानी दिल्ली में 10,000 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के भी मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।