Delhi Metro New Updates: दीपावली को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 31 अक्टूबर को अपनी सेवाओं के लिए संशोधित समय की घोषणा की। डीएमआरसी ने अनुसार, दीवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइन पर आखिरी ट्रेन का संचालन 11 बजे की जगह रात 10 बजे होगा।
DMRC के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दीपावली के त्योहार को देखते हुए 31 अक्टूबर को अंतिम दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। वहीं दीवाली के दिन रात 11 बजे वाली मेट्रो को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवाएं अपने निर्धारित समय से सामान्य रूप से चलेंगी।
दीपावली की वजह से बदला मेट्रो का शेड्यूल
दीपावली की वजह से बदला मेट्रो का शेड्यूल
बता दें, इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दीपावली पर दिल्ली मेट्रो के समय में कुछ बदलाव हुआ है। ऐसे में मेट्रो से यात्रा करने से पहले एक बार टाइमिंग देखकर ही घर से बाहर निकलें। दीपावली के त्योहार को देखते हुए 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे शुरू होगी। इसके अलावा दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं रोजाना की तरह नियमित समय से शुरू होकर बाकी दिन सामान्य रूप से चलेंगी। वहीं, 31 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो अलग-अलग लाइनों पर 60 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी, जिससे त्योहार पर यात्रियों को कोई परेशान न हो। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रोजाना करीब 4000 फेरे लगाती है।
दीपावली पर लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, आनंद विहार समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अतरिक्ति टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया है। इसके साथ ही 318 अतिरिक्त कस्टमर केयर एजेंटों को भी लगाया गया है।
DMRC के अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों पर स्टेशनों के आसपास जाम से बचने के लिए लोगों से अपील है कि वह निजी वाहनों की बजाए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। स्टेशनों के आसपास अवैध पार्किंग न करें और कोशिश करें कि यात्रा में कम से कम सामान लेकर जाएं, जिससे भीड़ में परेशानी न हो।
‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो’, अयोध्या में मुख्यमंत्री बोले- हमने जो कहा वो करके दिखाया
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वो परेशानी से बचने के लिए थोड़ा अधिक समय लेकर स्टेशन पहुंचे। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट खरीदें और पहले ही मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराकर रखें, जिससे आखिरी समय में स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ होने पर कोई परेशानी न हो।
बता दें, दिल्ली मेट्रो से हर दिन लाखों पैसेंजर्स ट्रैवल करते हैं। कुल 12 लाइन और 393 किलोमीटर लंबे फैले नेटर्वक में दिल्ली मेट्रो 288 स्टेशनों पर अपनी सर्विस देती है। इसमें दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम भी शामिल है।