इंदौर से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को उड़ान के दौरान खराबी आ गई। पायलट ने इमरजेंसी हालात को देखते हुए ‘PAN-PAN’ कॉल की और इसे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। विमान को उतरने में 20 मिनट का वक्त लगा। विमान में सवार सभी 161 यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया का विमान हुआ था हादसे का शिकार
जुलाई में अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था और इसमें प्लेन में सवार सिर्फ एक शख्स के अलावा अन्य सभी 241 लोगों की मौत हो गई थी। विमान हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी। एअर इंडिया का Boeing 787-8 का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
इस मामले में आई Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) की रिपोर्ट में सामने आया था कि विमान के दोनों इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच RUN से CUTOFF में बदल गए थे और इस वजह से यह विमान हादसा हुआ था।