मणिपुर की एक महिला ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट (IGI) पर काम करने वाले अफसर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब वह सियोल में होने वाली एक कान्फ्रेंस के लिए जाने वाली थी, तब IGI पर एक इमिग्रेशन अधिकारी ने कहा, “इंडियन तो नहीं लगती हो।”

मोनिका खांगेमबम नाम की इस लड़की ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने साथ हुए इस वाकये को बताया है। उसने बताया कि वह शनिवार शाम 9 बजे IGI की इमिग्रेशन डेस्क पर गई थी। वहां एक अधिकारी ने उसके पासपोर्ट को देखा और कहा कि तुम भारतीय नहीं लगती।

लड़की ने बताया कि वह अधिकारी से कहती रही कि वह फ्लाइट के लिए लेट हो रही है, मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। और तो और साथ में बैठी एक अन्य महिला अधिकारी इस पूरे वाकये पर खिल्ली उड़ाती रही।
जब खांगेमबम ने जब बताया कि वह मणिपुर की रहने वाली है तो अधिकारी ने मणिपुर से सटे राज्य का नाम बताने को कहा। लड़की ने कई बार कहा कि वह फ्लाइट के लिए लेट हो जाएगी, तो जवाब में अधिकारी ने कहा, ‘एयरक्राफ्ट आपको छोड़के कहीं नहीं जा रही। आराम से जवाब दो।’

हालांकि इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने माफी मांगते हुए घटना को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताया। उन्होंने ट्वीट करते कहा, “मुझे इस बारे में जानकर दुख हुआ , लेकिन इमिग्रेशन मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मैं गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस बारे में बात करूंगी।”