दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके (Seemapuri) में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है जिसमें IED होने की पुष्टि की गयी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच, NSG की टीम भी पहुंच चुकी है।

सीमापुरी इलाके में घर से आईईडी मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन की प्रकिया जारी है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को स्पेशल सेल की टीम ने जिस घर की तलाशी ली है, उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला, जिसकी जांच करने के बाद इसमें IED होने की पुष्टि की गई। मौके पर एनएसजी भी मौजूद है जो इसे ओपन पार्क में लेकर जायेगी जहां उसे आईईडी को डिस्ट्रॉय किया जाएगा।

किराए पर रहे लड़के फरार

बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग बरामद किया है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं। ये लड़के अभी फरार हैं। गाजीपुर में RDX मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम सीमापुरी इलाके स्थित घर में पहुंची थी। यहीं पर तलाशी के दौरान टीम को संदिग्ध बैग मिला है। बैग में मौजूद सील पैक संदिग्ध सामान को उस बैग से निकालकर दूसरे बैग में रखा गया। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बैग में IED है। दूसरी तरफ, किराए पर रह रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

इसके पहले, 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर आईईडी बम मिला था, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बारे में बताया गया था कि दिल्ली में एक बड़े धमाके की साजिश रची गई थी।

इसके पहले पूरे इलाके की रेकी हुई थी और हर इनपुट इकट्ठा करने के बाद हमले को अंजाम देने की तैयारी थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया था। एक पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को संदिग्ध बैग में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस और स्पेशल सेल की टीम पहुंच गई थी।