दिल्लीवालों को सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। दिल्ली के मशहूर बांसेरा पार्क में हॉट एयर बैलून लॉन्च हो गया है। मंगलवार को इसका सफल ट्रायल किया गया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया और बैलून पर बैठकर 120 फीट की ऊंचाई तक गए। वीके सक्सेना ने ही इसे हरी झंडी दिखाई। 29 नवंबर से दिल्ली के लोग हॉट एयर बैलून का आनंद ले सकेंगे।
वीके सक्सेना ने क्या कहा?
इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यमुना नदी पर स्थित डीडीए के बांसेरा पार्क में आज दिल्ली की पहली हॉट एयर बैलून राइड का परीक्षण सफल रहा। एक योग्य और पेशेवर ऑपरेटर द्वारा संचालित, ये बैलून राइड सुरक्षा मानकों के उच्चतम मानकों को पूरा करती हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में शुरू की गई यह नई मनोरंजक/साहसिक गतिविधि, दिल्ली को उन्नत मनोरंजक सुविधाओं और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण एक जीवंत शहर बनाने की दिशा में एक और कदम है।”

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शनिवार से बांसेरा में और उसके बाद आने वाले दिनों में असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राष्ट्रमंडल खेल ग्राम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी दिल्लीवासियों के लिए बैलून राइड उपलब्ध होंगी।
पीएम मोदी ने बताया 9 नवंबर 2019 को वो क्या सोच रहे थे? बोले- उस वक्त मैं डेरा बाबा नानक में था…
कब से शुरू होगी ये सुविधा?
दिल्ली में हॉट एयर बैलून की सुविधा शनिवार यानी 29 नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह रोज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि जब मौसम खराब होगा, तब यह बंद रहेगी। यह बैलून 120 फीट की ऊंचाई तक जाएगा। सबसे ऊपरी हिस्से से अक्षरधाम मंदिर, सिग्नेचर ब्रिज, इंडिया गेट और पूरा यमुना तट दिखेगा।
क्या है रेट?
दिल्ली वालों को अगर बैलून का आनंद लेना है तो इसके लिए 3000 रुपये प्लस टैक्स प्रति व्यक्ति खर्च है। एक बार में बैलून चार लोगों को ले जाएगा और इसे दिन में दो बार (सुबह और शाम) चलाया जाएगा। एक बार की राइड 15 से 20 मिनट तक की होगी।
