दिल्ली हाईकोर्ट ने मुखर्जी नगर के एक कोचिंग संस्थान में लगी आग की घटना का स्वत: संज्ञान (Suo Moto Cognizance) लिया है। कोर्ट ने दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
न्यायालय ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने और अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किए गए या नहीं, इसकी जांच करने का भी निर्देश दिया है।
कैसे लगी आग, क्या हुआ था?
दिल्ली के मुखर्जी नगर में गुरुवार (15 जून, 2023) को एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें कई छात्र घायल हो गए। आग लगने के बाद इमारत से बाहर कूदते छात्रों के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी दी थी क आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
कोचिंग संस्थानों के केंद्र मुखर्जी नगर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने कहा कि गुरुवार की आग की घटना एक से मन दुखी हो गया है।
छात्रों का कहना है कि ये संस्थान इस तरह से बनाए गए हैं जहां प्रवेश/निकास के लिए सिर्फ एक रास्ता मौजूद है। यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था, लेकिन हम बच गए। इसका कारण सिर्फ शॉर्ट सर्किट नहीं है बल्कि जिन इलाकों में यह कोंचिंग संस्थान मौजूद हैं वहां ऐसे कई कारण है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
दिल्ली के Mukherjee Nagar में आग, छात्रों ने रस्सी के सहारे बचाई जान | VIDEO
25 वर्षीय सिविल सर्विसेज के उम्मीदवार यश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां के कोचिंग संस्थानों के क्लासरूम क्षमता से अधिक खचाखच भरे हुए हैं। यदि एक बैच में 100 छात्रों है, तो संस्थान 300 छात्रों तक प्रवेश करते हैं। यहां बहुत बुरा हाल है।