कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच टिड्डों के हमले का नया संकट सामने आया है। इस संकट के मद्देनजर दिल्ली में गुरुवार को मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के हालात और टिड्डों के हमले से निपटने की तैयारी को लेकर एक आपात बैठक की। यह बैठक गोपाल राय के घर पर हुई। इस दौरान दिल्ली सरकार में लेबर मिनिस्टर गोपाल राय का कहना है कि किसानों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

टिड्डों के हमले को लेकर गोपाल राय ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, उत्तर भारत में टिड्डियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के कृषि विभाग द्वारा दिल्ली के लोगों एवं किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही दिल्ली सरकार दिल्ली ने कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव एवं उसकी मात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

टिड्डों के हमले के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली सरकार ने कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव और उसकी मात्रा के बारे में भी बताया।

बता दें कि हरियाणा ने पड़ोसी राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों में टिड्डी दल के फसलों पर हमले के बाद सात जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक भंडार है। छिड़काव के लिए रसायन से भरे ट्रैक्टरों को भी तैनात किया गया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डी दल उत्तर प्रदेश के झांसी में घुस गया है जिसे 26 वर्षों में कीटों का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। हरियाणा प्रशासन ने कहा है कि यद्यपि टिड्डी दल ने राज्य में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन हम उच्च स्तरीय सावधानी बरत रहे हैं।