देश की राजधानी दिल्ली डूब रही है, हालात ऐसे बन गए हैं कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट की एक हाई लेवल बैठक की है, सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लेकिन इस एक्शन के बीच, लोगों के दर्द के बीच, राजनीति चरम पर चल रही है। इस राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप है, षड्यंत्र का एंगल है और लापरवाही के दावे भी किए जा रहे हैं।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

शनिवार को दिल्ली में यमुना का स्तर कुछ कम तो हुआ, लेकिन उस पर राजनीति जरूरत से ज्यादा बढ़ गई। इसी वजह से आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट ने जमीन पर सिसायी तापमान बढ़ा दिया। आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि हथिनीकुंड बैराज से UP जाने वाला यह नहर आज दोपहर तक सूखा था। जब यहां पहुंचे हुए लोगों का VIDEO VIRAL होना शुरू हुआ, तब जाकर इस नहर में पानी छोड़ा गया। अब सवाल यह है कि BJP ने आखिर किस षड्यंत्र के तहत सारा पानी दिल्ली की तरफ़ भेज कर दिल्ली को डुबाया?

साजिश का एंगल और अधिकारियों की सफाई

आप के इस एक ट्वीट ने बीजेपी को मिर्ची लगाने का काम कर दिया। एक के बाद एक कई बीजेपी नेता सामने आई, आप पर लापरवाही का आरोप लगाया। जोर देकर कहा गया कि दूसरों पर ठीकरा फोड़ने का काम किया जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला कि दिल्ली में जल संकट आया है और आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री बता रहे हैं कि गलती हरियाणा सरकार की है। भारतीय सेना जो दिन रात जनता की सेवा में लगी है वह षड्यंत्र कर रही है, केंद्र सरकार, LG साहब और NDRF की टीमें षड्यंत्र कर रही है और ‘शीशमहल’ में बैठकर जो AC का आनंद ले रहा है, वह मुख्यमंत्री सही है।

वैसे आरोप सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच तक सीमित नहीं रहे। सौरव भारद्वाज ने एलजी के सामने ही अधिकारियों पर बड़े आरोप मढ़ दिए। उनकी तरफ से कहा गया कि समय रहते NDRF की टीमें नहीं भेजी गईं। इस पर डिविजनल कमिश्नर अश्र्विनी कुमार ने बताया कि 13 जुलाई तक एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई थीं। कुछ दिक्कतें जो रह गई थीं, वो इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट देखता है, ये पता होना चाहिए कि कौन सा काम किस डिपार्टमेंट का है। अब ये तल्खी ही बताने के लिए काफी है कि जमीन पर पानी कम हो ना हो, राजनीति चरम पर रहने वाली है।

दिल्ली में अभी क्या हालात?

वर्तमान स्थिति की बात करें तो दिल्ली में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। हालांकि ज्यादा तेज बारिश नहीं हो रही है लेकिन कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी चेताया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम कैबिनेट के साथ बैठक की। इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने राहत शिविरों में उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बाढ़ प्रभावित छह जिलों के लिए मंत्रियों की तैनाती की है।