लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु में मीटिंग के लिए पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। लालू यादव, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य दलों के प्रमुख नेता भी यहां पहुंचने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों NDA में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे।

Live Updates
20:41 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Live: विपक्षी दलों के नेताओं की चर्चा आरंभ

अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों की आरंभिक चर्चा चल रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे नेताओं के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बैठक में शामिल हो रहे नेताओं के लिये रात्रिभोज का आयोजन किया है। मंगलवार को विपक्षी नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिये रणनीति पर औपचारिक तथा विधिवत रूप से चर्चा करेंगे।

19:22 (IST) 17 Jul 2023
BJP के साथ गठबंधन के बारे में कुछ भी कहना ‘जल्दबाजी’ होगी: कुमारस्वामी

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की बात करना ‘जल्दबाजी’ है। कुमारस्वामी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है, जबकि कर्नाटक में उसकी सरकार को किसानों के आत्महत्या करने की घटनाओं की कोई चिंता नहीं है।

18:13 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Live: नीतीश, लालू और केजरीवाल बेंगलुरु पहुंचे

अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, नीतीश कुमार, लाल यादव, तेजस्वी यादव मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे।

17:42 (IST) 17 Jul 2023
Live: बीजेपी बोली- NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कल NDA की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में 38 ने शामिल होने के लिए सहमति दी है।

16:16 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Meeting Live: ममता बनर्जी बेंगलुरु पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई हैं।

16:11 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Meeting Live: बेंगलुरु पहुंचे अखिलेश, बोले- बीजेपी बहुत बुरी तरह हारेगी

बेंगलुरु पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की दो तिहाई जनता बीजेपी को हराने वाली है। मुझे उम्मीद है कि इस बार देश की जनता बीजेपी को बुरी तरह हरा कर भेजेगी।

15:25 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Meeting Live: रविशंकर प्रसाद ने बोला विपक्षी दलों पर हमला

बेंगलुरु में हो रही विपक्षी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली को बाढ़ की हालत में छोड़कर चले गए हैं। वो किस तरह के सीएम हैं? यहां क्या हो रहा है? ऐसा क्यों हो रहा है? बंगाल में हिंसा हुई है, कांग्रेस और वामपंथी चुप हैं। ये मतलब का गठजोड़ है। कांग्रेस दिल्ली में चुप है। क्या ऐसे लोग देश को भविष्य दे सकते हैं? बिलकुल नहीं।

15:23 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Unity Meeting: सिद्धारमैया ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी का स्वागत

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत किया।

15:21 (IST) 17 Jul 2023
Opposition Meeting Live: मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी बेंगलुरु पहुंचे

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी विपक्ष की मीटिंग में शिरकत करने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

13:16 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: बेंगलुरु पहुंचे एमके स्टालिन, पार्टी सांसद टीआर बालू भी मौजूद

तमिलनाडु के सीएम-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

12:17 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: गुजरात से BJP के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे

गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, केसरीदेव सिंह झाला और विदेश मंत्री एस जयशंकर निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं।

12:04 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: विपक्षी दलों की बैठक पर बसवराज बोम्मई का हमला

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने विपक्षी पार्टियों की मीटिंग को लेकर बयान देते हुए कहा, “विपक्षी दल इसे 'महागठबंधन' कह रहे हैं, लेकिन इसमें कोई 'बंधन' नहीं है…उनका एकमात्र उद्देश्य पीएम मोदी को गिराना है, जो असंभव है…जब शून्य में शून्य जोड़ा जाता है, तो यह कुछ भी नहीं है।”

10:33 (IST) 17 Jul 2023
09:15 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, कहा-अब नॉर्मल हो जाएंगे हालात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यमुना के हालात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,”पानी नीचे जाने लगा है। अब लोग राहत कैंपों से अपने घर वापिस जाएँगे। हमें उनकी ज़िंदगी सामान्य करने में उनकी मदद करनी है। मेरी सब लोगों से अपील है – तन, मन, धन से लोगों की मदद करें। ये पुण्य का काम है।:”

09:08 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल अभी बेहाल है। ताजा खबरों में कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

08:38 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग

वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। रेलवे ने जानकारी दी है कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगी है और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी है। रेलवे के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित है। जांच के बाद ट्रेन जल्द रवाना की जाएगी।

खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए LINK Vande Bharat: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

08:04 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: विपक्षी दलों की बैठक आज, भूपेश बघेल बोले-यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है

बेंगलुरु में दूसरी विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''यह देश के लोकतंत्र और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा है”। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर विभिन्न राज्यों में कई चुनाव लड़े हैं और हारे भी हैं। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश इसके हालिया उदाहरण हैं।”

08:00 (IST) 17 Jul 2023
Live Updates: यमुना के जलस्तर में फिर मामूली बढ़ोतरी

यमुना के जलस्तर में फिर मामूली बढ़ोतरी हुई है। सुबह सात बजे जलस्तर 205.48 मीटर रिकार्ड किया गया है। इससे पहले जलस्तर 205.45 मीटर था।