लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु में मीटिंग के लिए पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। लालू यादव, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य दलों के प्रमुख नेता भी यहां पहुंचने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों NDA में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे।
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों की आरंभिक चर्चा चल रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे नेताओं के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बैठक में शामिल हो रहे नेताओं के लिये रात्रिभोज का आयोजन किया है। मंगलवार को विपक्षी नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिये रणनीति पर औपचारिक तथा विधिवत रूप से चर्चा करेंगे।
United we Stand! pic.twitter.com/vVewamVLjA
— Jayant Singh (@jayantrld) July 17, 2023
जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की बात करना ‘जल्दबाजी’ है। कुमारस्वामी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है, जबकि कर्नाटक में उसकी सरकार को किसानों के आत्महत्या करने की घटनाओं की कोई चिंता नहीं है।
अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, नीतीश कुमार, लाल यादव, तेजस्वी यादव मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with Punjab CM Bhagwant Mann and AAP MP Sanjay Singh arrive in Bengaluru for the joint Opposition meeting. pic.twitter.com/5ONrWltN9Y
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कल NDA की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में 38 ने शामिल होने के लिए सहमति दी है।
#WATCH | Our 38 partners have confirmed attending the NDA meeting to be held tomorrow, says BJP National President JP Nadda. pic.twitter.com/DFNip4inNA
— ANI (@ANI) July 17, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई हैं।
#WATCH | West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee arrives in Bengaluru for the two-day joint Opposition meeting. pic.twitter.com/qXmrEtV7uw
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बेंगलुरु पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की दो तिहाई जनता बीजेपी को हराने वाली है। मुझे उम्मीद है कि इस बार देश की जनता बीजेपी को बुरी तरह हरा कर भेजेगी।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "…2/3rd of the population is going to defeat BJP. I hope that the people of the country will give BJP a massive defeat…I am receiving inputs from all corners of the country that the BJP will be wiped out…" https://t.co/Tled26JPO3 pic.twitter.com/HFCD6B4gNH
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बेंगलुरु में हो रही विपक्षी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली को बाढ़ की हालत में छोड़कर चले गए हैं। वो किस तरह के सीएम हैं? यहां क्या हो रहा है? ऐसा क्यों हो रहा है? बंगाल में हिंसा हुई है, कांग्रेस और वामपंथी चुप हैं। ये मतलब का गठजोड़ है। कांग्रेस दिल्ली में चुप है। क्या ऐसे लोग देश को भविष्य दे सकते हैं? बिलकुल नहीं।
#WATCH | On joint Opposition meeting in Bengaluru, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "He (AAP leader-Delhi CM Arvind Kejriwal) has left behind the crisis of flood…What kind of a CM is he? What is happening here? Why is this happening? Mamata Banerjee (TMC chief) had the people… pic.twitter.com/zqadSXn6Hd
— ANI (@ANI) July 17, 2023
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत किया।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party leader Rahul Gandhi arrived in Bengaluru for the joint opposition meeting. They were received by Karnataka CM Siddaramaiah, Deputy CM DK Shivakumar and other senior… pic.twitter.com/dqZrGvTYcM
— ANI (@ANI) July 17, 2023
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी विपक्ष की मीटिंग में शिरकत करने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrive in Bengaluru for the joint opposition meeting which will have the participation of 26 like-minded parties. pic.twitter.com/OogxvHsDnK
— ANI (@ANI) July 17, 2023
तमिलनाडु के सीएम-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Tamil Nadu CM-DMK chief MK Stalin and party MP TR Baalu arrive in Bengaluru for the joint Opposition meeting.
— ANI (@ANI) July 17, 2023
(Video: MK Stalin official) pic.twitter.com/y8OhZDnYQ5
गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, केसरीदेव सिंह झाला और विदेश मंत्री एस जयशंकर निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने विपक्षी पार्टियों की मीटिंग को लेकर बयान देते हुए कहा, “विपक्षी दल इसे 'महागठबंधन' कह रहे हैं, लेकिन इसमें कोई 'बंधन' नहीं है…उनका एकमात्र उद्देश्य पीएम मोदी को गिराना है, जो असंभव है…जब शून्य में शून्य जोड़ा जाता है, तो यह कुछ भी नहीं है।”
#WATCH | "They (opposition parties) are calling it a 'Mahagadhbandhan' but actually there is no 'Bandhan' in this…their sole aim is to bring down PM Modi, which is impossible…when zero is added to zero, it is nothing", says Former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj Bommai… pic.twitter.com/CTY6eMGDJA
— ANI (@ANI) July 17, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यमुना के हालात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,”पानी नीचे जाने लगा है। अब लोग राहत कैंपों से अपने घर वापिस जाएँगे। हमें उनकी ज़िंदगी सामान्य करने में उनकी मदद करनी है। मेरी सब लोगों से अपील है – तन, मन, धन से लोगों की मदद करें। ये पुण्य का काम है।:”
पानी नीचे जाने लगा है। अब लोग राहत कैंपों से अपने घर वापिस जाएँगे। हमें उनकी ज़िंदगी सामान्य करने में उनकी मदद करनी है। मेरी सब लोगों से अपील है – तन, मन, धन से लोगों की मदद करें। ये पुण्य का काम है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2023
हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल अभी बेहाल है। ताजा खबरों में कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।
Himachal Pradesh | One dead, 3 injured and 9 vehicles damaged in a cloud burst in Kullu’s Kias village: DSP Headquarter Rajesh Thakur
— ANI (@ANI) July 17, 2023
वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। रेलवे ने जानकारी दी है कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगी है और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी है। रेलवे के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित है। जांच के बाद ट्रेन जल्द रवाना की जाएगी।
खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए LINK Vande Bharat: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
#WATCH | Madhya Pradesh | A fire was reported in battery box of one of the coaches in a Vande Bharat Express at Kurwai Kethora station. Fire brigade reached the site and extinguished the fire. All passengers are safe. No injuries reported. The fire is limited to Battery Box Only.… pic.twitter.com/E2s9ED99VH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023
बेंगलुरु में दूसरी विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''यह देश के लोकतंत्र और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा है”। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर विभिन्न राज्यों में कई चुनाव लड़े हैं और हारे भी हैं। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश इसके हालिया उदाहरण हैं।”
#WATCH | Raipur | On the second united opposition meeting in Bengaluru, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel said "It is good for the democracy of the country and for 2024 Lok Sabha elections.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023
He also said "BJP has fought several elections in different states on the face of PM Modi… pic.twitter.com/B13PhMC8He
यमुना के जलस्तर में फिर मामूली बढ़ोतरी हुई है। सुबह सात बजे जलस्तर 205.48 मीटर रिकार्ड किया गया है। इससे पहले जलस्तर 205.45 मीटर था।
#WATCH | Delhi: Slight increase in Yamuna's water level again. At 7 am, water level was recorded at 205.48 m
— ANI (@ANI) July 17, 2023
Water level was 205.45 m for the last 3 hours before 7 am
(Drone visuals from Mayur vihar Phase 1) pic.twitter.com/ohGrJBkmaP