दिल्ली के बाहरी इलाके मंगोलपुरी में बीती आधी रात डीडीए ग्राउंड में बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से लगी कि करीब 400 झुग्गियां आग की चपेट में आकर खाक हो गईं।

ख़बर है कि जब आग लगी तब वहां रहने वाले लोग सो रहे थे। जान की परवाह में झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल पाएं।

सूत्रों की मानें तो दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने इस आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आद किस वजह से लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

अच्छी ख़बर यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।