दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर को दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गोपालदास बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस हैं। बिल्डिंग से धुआं निकलता देख चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी। आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फायरब्रिगेड कर्मचारी क्रेन से बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंचे।
बिल्डिंग की 11वी मंजिल पर आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा अधिकारी के मुताबिक, दोपहर 12:56 पर कनॉट प्लेस के बाराखंबा रोड पर स्थित इस बहु मंजिला बिल्डिंग की 11वी मंजिल पर एक कमरे में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 16 गाड़ियां बचाव दलों के साथ आग बुझाने में जुटी। पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। पास में अग्निशमन विभाग के मुख्यालय होने के कारण 70 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में तुरंत जुट गए। बहुमंजिला बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियां को मौके पर भेजा गया है।
विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। विभाग की ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित और दूसरी बहुमंजिला बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल यहां किया जा रहा है। बिल्डिंग से धुआं का गुब्बार आसमान छू रहा है! मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र अटवाल, एडीओ रविंद्र, भूपेंद्र, एसटीओ परवीन, रविंद्र सहित लगभग 70 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। आग लगने के बाद इमारत में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब पौने दो बजे आग लगने की सूचना मिली जिस पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को रवाना किया गया। इमारत से काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अभियान अभी भी जारी है।