राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खुद उनका परिवार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटा है। इस मामले में सीएम की बेटी हर्षिता केजरीवाल कहीं आगे हैं जिन्होंने पिछले चार महीनों में कई छोटी-मोटी सभाओं को संबोधित किया और मतदाताओं से बाचतीत की। हर्षिता (23) साल 2018 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट होने के बाद एक ग्लोबल मैनेजमेंट कंसलटेंट फर्म से जुड़ गईं। हालांकि वह पिछले अक्टूबर यानी करीब तीन महीने से छुट्टी पर हैं। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के विभिन्न चरणों की देखरेख की।

हर्षिता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मुझे लोगों की जो प्रतिक्रियाएं मिली हैं उनमें 99 फीसदी सकारात्मक रहीं। जब भी में कोई दरवाजा खटखटाती हूं लोग मुझसे कहते हैं, ‘आप आए क्यों हो, हम तो ऐसे ही साथ हैं। हम लोग तो खुद चुनाव प्रचार कर रहे हैं।’ सब खुश हैं और आप सरकार के कार्यकाल में किए कामों से खुश हैं।’

रविवार (19 जनवरी, 2020) को हर्षिता के अलावा मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटे पुलकित (18) ने नई दिल्ली में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। नई दिल्ली वहीं विधानसभा सीट हैं जहां से केजरीवाल तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। सोमवार यानी आज वो अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगे।

डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार से पहले हर्षिता ने कुछ छोटी सभाओं की शुरुआत की, जिनमें कुछ सभाओं को उन्होंने खुद संबोधित किया। हर्षिता कहती हैं, ‘पिछले दो महीने में करीब 100-200 घरों में छोटी स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें से प्रत्येक को नई दिल्ली सीट पर आप के लिए समर्थन जुटाने के लिए आयोजित किया गया था। हमारे ऑफिस में आप 100-200 स्वयंसेवकों से मिलेंगे जो लंबी छुट्टियां लेकर प्रचार में जुटे हैं। मुझे लगता है कि यह पहली पार्टी है जो अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऑफिस का काम पूरा होने के बाद पार्टी दफ्तर आते हैं। मेरे बहुत सारे दोस्त और जूनियर्स छुट्टी के दिन साथ में काम करते हैं।’

सुनीता जो रविवार को परिवार संग अंसारी नगर के पश्चिमी इलाके में पहुंची, उन्होंने कहा कि लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ज्यादा सकारात्मक रहीं। हालांकि सीएम के बेटे पुलकित शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं के कारण अब तक चुनावी अभियान में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने पिछले साल ही आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई शुरू की है। हालांकि रविवार के चलते पुलकित भी चुनावी अभियान में शामिल होने के लिए आए, जबकि हर्षिता महीनों से अपनी पिता के साथ चुनावी अभियानों में शामिल हैं। उनकी मां भी चुनाव प्रचार में शामिल हो गई हैं। सूत्रों ने बताया कि हालांकि उनका प्रचार सीएम के निर्वाजित क्षेत्र तक सीमित है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा भी सीएम के पारिवारिक सदस्यों संग प्रचार में उस वक्त शामिल हो गईं जब उन्होंने तिलक नगर में चुनाव प्रचार किया। यह जगह सिसोदिया के आधिकारिक निवास के करीब है।