झुग्गी बस्ती और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लुभाने के अंदाज में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने बुधवार को वादा किया कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वह इन इलाकों का नियमित दौरा करेंगी।

दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर में रैली को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा, ‘मेरी वास्तविक दिल्ली झुग्गियों और अनधिकृत कॉलोनियों में बसती है। मुख्यमंत्री बनने के बाद झुग्गी बस्तियों में रहने वाली बहनों, माताओं और भाइयों को सभी सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता होगी। अगर मैं मुख्यमंत्री बनती हूं तो मैं रोज विधायकों, निगम अधिकारियों के साथ झुग्गियों में जाऊंगी और पानी और बिजली की सुविधाएं देखूंगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 40 साल का प्रशासनिक अनुभव है और 26 साल झुग्गी बस्तियों में भी काम किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कोई कह रहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो झुग्गियों के खिलाफ काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘कोई यह झूठ फैला रहा है कि अगर किरण सत्ता में आई तो झुग्गियों को हटा देंगी। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि किरण तोड़ती नहीं है, बल्कि जोड़ती है।’

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी बुधवार को एक रोडशो के दौरान भावुक हो गईं और कहा कि वे लोगों के प्यार के कर्ज को अपनी सेवा के जरिए लौटाएंगी। कृष्णानगर सीट पर रोडशो के दौरान बेदी लोगों के प्यार से अभिभूत हो गईं, लोगों ने उन्हें चाय का फ्लास्क भेंट किया। बेदी कृष्णानगर से अपना पहला चुनाव लड़ रही हैं। रोडशो के दौरान किरण बेदी की आंखें गीली हो गईं।

पूर्व आइपीएस अधिकारी ने नम आंखों से कहा कि मुझे जो प्यार मिल रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं लोगों के प्यार को लौटाने का प्रयास करूं गी। मैं उनका प्यार बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करूंगी। मैं ईमानदारी से लोगों सेवा करूं गी।

इससे पहले उन्होंने संदिग्ध फंडिंग प्राप्त करने के आरोपों पर सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती देने के लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वे खबरों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। किरण बेदी ने कहा कि केजरीवाल ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी भी कीमत पर खबरों में बने रहना चाहते हैं। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं और नकारात्मकता उन्हें फबती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरे लिए यह आश्चर्यजनक नहीं है जब वह कहते हैं कि मुझे गिरफ्तार करो। वे यही चाहते हैं। वे जेल जाना चाहते हैं और लोगों को भ्रमित करके वोट हासिल करना चाहते हैं।

बेदी की चुटकी पर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे मेरे ऊपर आरोप पर आरोप लगा रहे हैं। अब वे कह रही हैं कि हम हवाला के धन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 65 वर्षो के दौरान हवाला का धन कब चेक के जरिए लिया गया? हवाला ऐसा लेन-देन है, जो बैंक के दायरे से बाहर होता है। अगर हमने कुछ भी गलत किया होता तब हम क्यों इसे अपनी वेबसाइट पर डालते। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जब वित्त मंत्री ने टीवी पर कहा कि हम रंगे हाथ पकडे गए तब मैं आहत हुआ। उनके पास सभी एजंसियां हैं। अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तब उन्हें मुझे गिरफ्तार करना चाहिए।