आम आदमी पार्टी (आप) ने आज एक विज्ञापन में उसके नेता अरविंद केजरीवाल के ‘‘गोत्र’’ को कथित रूप से निशाना बनाने के लिए भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा, ‘‘आज हम चुनाव आयोग गये और भाजपा ने जिस तरह से अपना विज्ञापन हमला शुरू किया उसके खिलाफ शिकायत की। भाजपा ने अब सभी सीमाएं तोड़ दी हैं, उन्होंने भारतीय समाज के एक पूरे संप्रदाय को संबोधित किया और उन्हें ‘उपद्रवी’ कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का विज्ञापन देकर उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया जिसके खिलाफ कड़ी एवं त्वरित कार्रवाई के लिए आयोग से आग्रह किया गया है।’’

भाजपा द्वारा जारी विज्ञापनों की श्रृंखला के इस तीसरे विज्ञापन में केजरीवाल पर बीते वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा पहुंचाने की कथित धमकी देने तथा इस वर्ष इस समारोह में आमंत्रित नहीं करने की शिकायत करने को लेकर निशाना साधा गया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘पूरा समाज देख रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी किस तरह की विभाजनकारी नीतियां अपना रही है और किस तरह से वे धर्म के नाम पर पार्टी को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।’’

इस श्रृंखला के पहले विज्ञापन में भाजपा ने अन्ना हजारे की तस्वीर पर माला चढ़ाकर विवाद पैदा कर दिया था।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा पिछले कुछ दिनों से अपने कुछ विज्ञापनों में मुझ पर निजी हमला कर रही है। उन्होंने मुझ पर और मेरे बच्चों पर निशाना साधा। मैं चुप रहा क्योंकि अन्ना कहते हैं कि यदि कोई आप पर निजी हमला करे तो आपके भीतर उसे सहने की शक्ति होनी चाहिए लेकिन आज उन्होंने अपनी सीमा पार कर दी।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘ उन्होंने पूरे समुदाय को ‘उपद्रवी’ कहा है। भाजपा की लड़ाई मुझसे है। उन्हें जो कुछ भी कहना है, मेरे खिलाफ कहें। उन्हें पूरे अग्रवाल समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए।’’

भाजपा के विज्ञापनों में केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा गया है कि उन्होंने पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड को बाधित करने की धमकी दी थी और वह इस वर्ष इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। विज्ञापन में कहा गया है,‘ देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं, उस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें व्यवधान डालने को तैयार था।’

केजरीवाल ने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है और उन्हें पूरे समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। हम निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे कि भाजपा इतनी गिर गई है कि जातिगत हमले कर रही है। दिल्ली के लोग इस प्रकार की गाली गलौच की राजनीति पसंद नहीं करते हैं।’ आप प्रमुख ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

आप नेता आशुतोष ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोग आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी को सबक सिखाएंगे। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘ भाजपा और नीचे गिर गई है। अब उसने आज के विज्ञापन में केजरीवाल के गोत्र पर निशाना साधा है। इस गोत्र के लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे।’ केजरीवाल ने व्यापारियों के समुदाय तक पहुंचने के लिए अकसर खुद को ‘बनिया’ बताया है। यह समुदाय पारंपरिक रूप से भाजपा समर्थक रहा है। आप के नेताओं कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव ने भी इस विवादास्पद विज्ञापन के लिए भाजपा की आलोचना की है।

विश्वास ने संवाददाताओं से कहा, ‘ मुझे भरोसा है कि लोग भाजपा के इन निजी हमलों का सात फरवरी को उचित तरीके से जवाब देंगे। वे अब उनके (केजरीवाल) गोत्र पर हमला करके उन्हें निशाना बना रहे हैं। यह केवल यही दिखाता है कि उनकी मानसिकता भी साक्षी महाराज और तथाकथित साध्वी जैसी ही है।’

 

कार्टून को ‘जातिवादी रंग’ देने पर भाजपा ने EC से की ‘आप’ की शिकायत:

नई दिल्ली। भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी की चुनाव आयोग में शिकायत की जिसमें आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने एक विज्ञापन के जरिए दिए गए राजनीतिक बयान को ‘‘जातिवादी और धार्मिक’’ रंग देने का प्रयास करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आयोग के अधिकारियों से भेंट करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चुनाव प्रक्रिया के दौरान जाति का इस्तेमाल कर आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में चुनाव आयोग को बताया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के एक विज्ञापन में आप के अराजकतावादी आचरण, मानसिकता और बर्ताव को दर्शाया गया है और केजरीवाल की पार्टी ने उसे तोड़ मरोड़ कर धार्मिक और जातिवादी रंग दे दिया, जो निंदनीय है। हमने चुनाव आयोग से अपील की है कि इस तरह के निंदनीय आचरण के खिलाफ कार्रवाई की जाए।’’

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘यह आप का षडयंत्र है। वे एक राजनीतिक बयान को तोड़ने मरोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते हुए वे सरलता से चल रही चुनावी प्रक्रिया को जातिवादी और धार्मिक रंग दे रहे हैं।’’

चुनाव आयोग से मिलने से पहले गोयल ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह अत्यंत दुखद है कि कुछ राजनीतिक दल एक राजनीतिक बयान वाले कार्टून को तोड़ मरोड़ कर उसे गलत रंग दे रहे हैं।’’

भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘‘ ‘आप’ को अपने कामों के अलावा सभी चीजें अपमानजनक लगती हैं। आप देखें, भले ही वह गणतंत्र दिवस परेड हो जिसे वे बाधित करना चाहते थे, भले ही वह श्री भारती हों, भले ही वह आशुतोष हों जो हमारे कार्यालय में घुसना चाहते थे, भले ही वह मीडिया, न्यायपालिका, कार्यपालिका या विधानपालिका हो, उन्हें अपने कामों के अलावा हर चीज से समस्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे अपने कार्यों पर मनन या आत्मविश्लेषण करते तो वे शायद अधिक जिम्मेदार दल बन सकते थे।’’