AAP Defeat Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाई जबकि AAP की सीटें घटकर 22 रह गईं। आम आदमी पार्टी की हार को लेकर पार्टी के पूर्व सहयोगियों ने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार के लिए वह काफी हद तक जिम्मेदार हैं। प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली में AAP की हार के लिए केजरीवाल काफी हद तक जिम्मेदार हैं। वैकल्पिक राजनीति के लिए बनाई गई एक पार्टी जिसे पारदर्शी, जवाबदेह और लोकतांत्रिक माना जाता था, उसे अरविंद ने जल्दी ही एक सुप्रीमो के वर्चस्व वाली, अपारदर्शी और भ्रष्ट पार्टी में बदल दिया, जिसने लोकपाल की मांग नहीं की और अपने ही लोकपाल को हटा दिया।’

सिर्फ 100 घंटे में पलटी बाजी

यह आप के अंत की शुरुआत- प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने लिए 45 करोड़ का शीश महल बनवाया और लग्जरी कारों में घूमने लगे। उन्होंने आप द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की 33 विस्तृत नीति रिपोर्टों को यह कहते हुए रद्दी में डाल दिया कि पार्टी समय आने पर सही नीतियां अपनाएगी। केजरीवाल को लगता है कि राजनीति केवल ढिंढोरा पीटकर और दुष्प्रचार करके की जा सकती है। यह आप के अंत की शुरुआत है।’ बता दें कि प्रशांत भूषण वरिष्ठ वकील हैं और वह अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन का हिस्सा थे और उन्होंने 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर काम किया था।

दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी

दिल्ली में करीब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी सत्ता में लौटी है और उसने राष्ट्रीय राजधानी से आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से धूल चटा दी है। भगवा पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीतीं और आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें गईं। आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए। केवल पूर्व मुख्यमंत्री बमुश्किल अपनी विधानसभा सीट बचाने में कामयाब रहीं। आखिर कैसे अरविंद केजरीवाल ने गंवा दी नई दिल्ली की सीट? पढ़ें पूरी खबर…