Delhi Election Atishi Resigns: दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद सीएम आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। 142 दिनों तक उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रखी थी। लेकिन अब उनकी सीएम यात्रा यही समाप्त हो गई है, एलजी वीके सक्सेना ने भी विधानसभा को भंग कर दिया है, इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बड़ी बात यह है कि आम आदमी पार्टी में सिर्फ वहीं एक बड़ी नेता हैं जिन्होंने अपनी कुर्सी बचाई है, बाकी केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज तो अपनी सीट ही गंवा बैठे हैं।
एलजी से मिली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
वैसे एक तरफ आतिशी का इस्तीफा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के जीते हुए विधायकों की एलजी वीके सक्सेना से लगातार मुलाकात हो रही है। परवेश वर्मा, कैलाश गहलोत जैसे कई नेता राजभवन पहुंच चुके हैं। अभी के लिए बीजेपी में होड़ चल रही है कि अगला मुख्यमंत्री किसे बनाना है। रेस में कई प्रबल दावेदार हैं, बात चाहे परवेश वर्मा की हो या फिर बासुरी स्वराज की।
कब होगा शपथ ग्रहण?
लेकिन खबर है कि बीजेपी 13 फरवरी से पहले कोई फैसला नहीं लेने वाली है, इसका कारण यह है कि 11 फरवरी को पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में जब तक पीएम वापस देश नहीं लौट आते, बीजेपी कोई फैसला नहीं लेने वाली। वैसे जय पांडा तो पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी 10 दिनों के भीतर सीएम का ऐलान करेगी। ऐसे में थोड़े दिन तो अभी दिल्ली की जनता को भी इंतजार करना होगा।
वैसे पहली ही कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखा जाएगा, इसके ऊपर उन्होंने जोर देकर कहा था कि यमुना को लेकर भी तुरंत एक एक्शन प्लान बनाया जाएगा। वैसे अगर बीजेपी की इस प्रचंड जीत का कारण जानना है तो तुरंत यहां क्लिक करें