Delhi Election Seelampur Ground Report: ‘केजरीवाल ने कुछ नहीं दिया, मोदी ने क्या दिया, यह तो बताओ…’, सीलमपुर में एक नाराज युवक के यह शब्द है। सड़क पर ठेला लगाता है, पुलिस की वसूली से परेशान चल रहा है और केंद्र की सरकार से जबरदस्त नाराज चल रहा है। सीलमपुर सीट दिल्ली चुनाव में काफी अहम बन चुकी है।

एक ऐसी सीट है जहां से बीजेपी ने एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है। मुस्लिम बाहुल इस इलाके में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की चर्चा हो जाती है, लेकिन बीजेपी का नाम भी कम ही सुनने को मिलता है। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने जुबेर अहमद को उतारा है, कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को मौका दिया है और बीजेपी ने अनिल गौड़ को उतार रखा है।

दिलचस्प बात यह है कि अब्दुल रहमान तो पहले आम आदमी पार्टी में थे, सीलमपुर से जीत भी दर्ज की थी, लेकिन अब चुनाव से पहले पाला बदल उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब जनसत्ता की टीम सीलमपर का सियासी माहौल समझने के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए निकली। सीलमपुर में पहुंचते ही सड़क पर खड़े कई दुकानदार दिखाई दिए जो थोड़े परेशान थे। जब परेशानी का कारण पूछा गया तो एक ठेले वाले मोहम्मद इसाक ने बड़ी बात बोली। उन्होंने पुलिस वसूली का जिक्र किया और उनके व्यापार को हो रहे नुकसान की बात की। मोहम्मद इसाक ने कहा कि

यहां तो काम धंधा पूरी तरह खराब चल रहा है, सब मोदी की सरकार की वजह से। रोजगार है ही नहीं बिल्कुल भी, सब खत्म हो रहा है। आप देखिए यहां तो हमे ठेला भी लगाने नहीं देते, एक दिन में ही कई बार हटाना पड़ जाता है। अब गरीब जाए तो कहां जाए।

मोहम्मद इसाक, दुकानदार, सीलमपुर

अब मोहम्मद इसाक को शिकायत मोदी सरकार से थी, लेकिन उम्मीद अभी भी अरविंद केजरीवाल से ही। वे तो चाहते हैं कि फिर झाड़ू की हवा चले, फिर केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। अपनी पसंद के बारे में बताते हुए मोहम्मद कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का माहौल है, बहुत अच्छा किया है, अब क्या होगा, यह तो ऊपर वाला जाने। अब केजरीवाल के पक्ष में कई दूसरे लोग भी सीलमपुर में बात करते दिख गए, लेकिन वसूली की समस्या उनको परेशान भी उतना कर रही थी।

सीलमपुर का पूरा ग्राउंड वीडियो यहां देखें-

जनसत्ता की टीम जब सीलमपुर में और आगे बढ़ी तो एक नाराज लड़के ने अपनी भड़ास निकाली। दिक्कत तो उसे भी वसूली से थी, लेकिन उसे ज्यादा दर्द इसलिए था कि दूसरे लोग मोदी से सवाल नहीं पूछ रहे। इस लड़के का नाम था रिजवान, उसने दो टूक कहा कि पुलिस वाले पैसे लेकर भी दुकान लगाने नहीं देते। उसने यहां तक बोला कि मोदी से हिसाब मांगना चाहिए। केजरीवाल का ही रिपोर्ट कार्ड क्यों लिया जाए, वादे तो मोदी ने भी किए थे। अब मोदी के खिलाफ जो नाराजगी रिजवान के चेहरे पर दिखी, सीलमपुर में ऐसा ही हाल आगे भी देखने को मिला।

शबनम ने तो अल्लाह से दुआ तक मांग ली कि फिर से अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा

केजरीवाल की हर योजना का फायदा हमे मिल रहा है। पानी फ्री, बत्ती फ्री, केजरीवाल साहब भी काफी बेहतर हैं, इनशाल्हाह आम आदमी पार्टी फिर से जीतनी चाहिए। हर गरीब शख्स की दुआ उनके साथ है।

शबनम, स्थानीय, सीलमपुर

इसी महिला की बात को आगे बढ़ाते हुए सीलमपुर निवासी मोहम्मद सलीम कहते हैं कि जो भी काम चल रहा है, वो हल्का ही है, लेकिन काम तो आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया है। पहले कांग्रेस भी मजबूत थी, लेकिन अब उसकी कोई सटी नहीं है, अब तो सिर्फ आप हावी दिखती है। एक तो क्योंकि केजरीवाल ने सारे फ्री वाले ऐलान जमीन पर लागू कर दिए, पब्लिक को लग रहा है कि उन्हें आगे भी फायदे मिल जाएंगे, इस वजह से वो जीत सकते हैं। अब तो 2100 रुपये देने की बात कर रहे हैं, महिलाओं को इस पर विश्वास हो रहा है।

अब केजरीवाल की फ्री की योजनाओं का जिक्र सीलमपुर में काफी दिखा। सड़कें खराब थीं, पानी को लेकर शिकायत थी, लेकिन समय रहते क्योंकि फ्री की योजनाएं पहुंच रही थीं, ऐसे में वोट AAP को देनी की हो रही थी। अब सीलमपुर में ज्यादातर लोगों की ऐसी ही राय दिखी, लेकिन एक शख्स ने दो टूक बोल दिया, फ्री की योजनाओं से कुछ नहीं हुआ, केजरीवाल ने हमारा ही पैसा दूसरों में बांट दिया। सीलमपुर निवासी इरफान ने कहा-

यहां तो लोगों ने ही बुरा हाल कर रखा है, गटर भरा रहता है। केजरीवाल ने फ्री कर रखा है, लेकिन फायदा क्या है, एक चीज फ्री करते हैं, 10 पर टैक्स लगा देते हैं। फ्री तो कुछ नहीं रहना चाहिए, हम तो नौकरी कर रहे हैं। इस बार बीजेपी आनी चाहिए।

इरफान, स्थानीय, सीलमपुर

अब सीलमपुर का सियासी माहौल बताता है कि मुकाबला आम आदमी पार्टी बनाम कांग्रेस का ज्यादा रहने वाला है, बीजेपी की राह इस सीट पर अभी भी मुश्किल है।