Delhi News: राजधानी दिल्ली के द्वारका में बनी एक बिल्डिंग में आज अचानक आग लगने की खबर सामने आई। यहां के शब्द अपार्टमेंट के 8वें फ्लोर में भीषण आग लग गई। इस आग के डर से हड़बड़ी में तीन लोग बिल्डिंग के 7वें फ्लोर से नीचे कूद गए। इसके चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
द्वारका में लगी भीषण आग की सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया था। आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन उस दौरान 7वीं मंजिल से कूदे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक पिता और दो बच्चे शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल आग लगने के वीडियोज
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर आग की कॉल की गई, जिसके तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर धू-धू कर आग जलते देखा जा सकता है।
‘मामले में 5 से ज्यादा आरोपी हैं…’, राजा रघुवंशी के भाई बोले- सोनम ने शायद राज के घर में शरण ली थी
अफरा-तफरी का हुआ माहौल
गौरतलब है कि द्वारका के एमआरवी स्कूल के पास मौजूद सबद अपार्टमेंट में आग लगी तो आस पास अफरा तफरी मच गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें रहने वाले तमाम लोगों ने यह आरोप लगाया कि अपार्टमेंट की कमेटी के लोगों को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया और इस पूरे मामले में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते हादसा ज्यादा बड़ा हो गया।
सोनम रघुवंशी कैसे पहुंची गाजीपुर? यूपी पुलिस से बोली- नहीं पता, नशीला पदार्थ दिया गया था
दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार द्वारका इलाके के सेक्टर 13 के सबद अपार्टमेंट की दो फ्लोर पर यह आग लगी। पहले इसमें ही 2-3 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी।
इसके बाद खबर आई कि दो बच्चे खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बाद में उनके पिता यश यादव भी बालकनी से कूद गए और उनकी भी मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बने पार्ट टाइम टीचर, हत्या के आरोप में गिरफ्तार लड़के ने बदली जिंदगी