Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए बिल्कुल तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। पीएमओ से इसके लिए वक्त मांगा गया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले ही इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने के आसार हैं।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन 32 किलोमीटर लंबे हैं। दिल्ली में 17 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटेड बनाया गया है। वहीं जो बचा हुआ 15 किलोमीटर का हिस्सा है वह गाजियाबाद और बागपत के बार्डर में है। इस एक्सप्रेसवे को दो सेक्शन में बांटकर तैयार किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भी उद्घाटन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों को चलाकर ट्रायल भी किया गया। इसमें किसी तरह की कोई भी कमी नहीं मिली है। सुरक्षा मानकों पर भी यह खरा उतरा है। बाकी सभी तरह की जांच भी पूरी कर ली गई है।
पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
इन लोगों को होगी सहूलियत
दिल्ली से बागपत सेक्शन खुलने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी और बागपत के बीच सफर करना काफी आसान हो जाएगा। गाजियाबाद के लोगों को भी दिल्ली जाने के लिए एक नया रास्ता मिल जाएगा। वहीं, लोनी की कई कॉलोनियों के लोगों के लिए दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके खुलते ही आप आराम से अक्षरधाम पहुंच सकेंगे। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक्सप्रेसवे की जांच की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को कई जगहों पर साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कामों को महज कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
इटावा-हरदोई के बीच बनेगा लिंक एक्सप्रेस-वे
यात्रा के लिए आपको टोल देना होगा
एनएचएआई क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम को मंजूरी दे रहा है। इसमें वाहन जितना आगे बढ़ेगा, उसे उतना ही टोल देना होगा। ओपन टोलिंग में एक तरफ से एंट्री के बाद पूरे रूट का टोल देना पड़ता था, लेकिन इस सिस्टम से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। अगर किसी का फास्टैग ब्लैक लिस्टेड है तो उसे पूरे एक्सप्रेसवे का टोल देना होगा। अगर कोई दिल्ली से चलकर बागपत उतरता है, लेकिन आपका फास्टैग ब्लैक लिस्टेड है तो आपको देहरादून तक टोल देना होगा। अच्छी बात यह है कि अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक कोई टोल नहीं लगेगा। दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें मथुरा रोड पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर…