एक शख्स ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या कर दी और इसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही बने सेप्टिक टैंक (सीवर टैंक) में डाल दिया।मामला दिल्ली के प्रेम नगर का है। यहां 33 वर्षीय आशु नाम के व्यक्ति को अपनी पत्नी पर शक था कि वह उसके किसी के साथ अवैध संबंध हैं और वह उसे धोखा दे रही है। मृतक महिला का नाम सीमा है।

जांच में सामने आया है कि सीमा शनिवार की दोपहर घर से एक घंटे गायब रही थी। जब आशु को इस बात का पता चला तो वह आगबबुला हो गया और प्लानिंग के तहत पत्नी का मर्डर कर दिया। वहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आशु ने प्रेम नगर पुलिस स्टेशन पहुंच अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक हत्यारे के 25 वर्षीय भाई तरूण ने लाश को ठिकाने लगान के लिए भाई की कथित तौर पर मदद की। पुलिस ने तरुण का फोन स्कैन करने के बाद यह इस आरोप की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया ‘पत्नी की हत्या करने के बाद आशु ने अपनी सास को फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को मार दिया है।

इस दौरान आशु ने उनसे यह भी कहा कि आपकी बेटी मुझे धोखा दे रही थी इसलिए मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस दौरान महिला ने अपने दामाद की बात को गंभीरता से नहीं लिया और सास भी मजाक समझकर सो गईं। फोन पर सास से बात करने के बाद हत्यारे ने अपने की भाई मदद ली और लाश को ठिकाने लगाया।’

https://youtu.be/k7SkKQA_JwY

पुलिस के मुताबिक आशु कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है। आशु और मृतक पत्नी के तीन बच्चे हैं, और वह काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे। आशु को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। वहीं सीमा के परिवार के मुताबिक दोनों की 9 साल पहले शादी हुई थी। बहरहाल इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।