दिल्ली की एक अदालत के जज को जान से मारने की धमकी मिली है। न्यायाधीश को इस महीने की शुरुआत में द्वारका के ककरोला गांव के दो लड़कों ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि,जज ने कहा कि वह कार की नंबर प्लेट नहीं देख सके।

16 अप्रैल 2025 को दर्ज एफ़आईआर के अनुसार, न्यायाधीश ने आरोप लगाया कि एक वैगन आर कार में सवार दो लड़कों ने 1 अप्रैल को उनके 10 मीटर पीछे अपनी गाड़ी रोकी और चार से पांच बार हॉर्न बजाया। FIR में आगे कहा गया है कि यह घटना उस समय हुई जब जज शाम करीब 6 बजे अपने घर से एक पब्लिक स्कूल की ओर जा रहे थे।

जज ने कहा कि वह गाड़ी की नंबर प्लेट नहीं देख सके

एफआईआर के अनुसार जज ने आरोप लगाया, “मैंने पीछे मुड़कर कार और उन दो लड़कों को देखा। गाड़ी-चालक ने मुझ पर चिल्लाते हुए कहा, “तू बच कर रह ले। हम गोली मार दिया करें। कम बोल अगर जीना चाहता है तो।” जज ने दावा किया कि धमकी देने के बाद कार तेजी से टेढ़ी-मेढ़ी चलने लगी और फिर मुड़ गई। एफआईआर के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा कि वह गाड़ी की नंबर प्लेट नहीं देख सके।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उस स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जहां जज को धमकी दी गई थी। पढ़ें- जमानत कितने प्रकार की होती है?

अदालत में खुलेआम आरोपी ने जज को धमकी दी

हाल ही में दिल्ली की एक अदालत में खुलेआम आरोपी ने जज को धमकी दी। एक आरोपी और उसके वकील ने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद खुले कोर्ट में महिला जज को धमकाया और गालियां दीं। आरोपी ने जज को उसके पक्ष में फैसला न देने पर उन पर सामान फेंकने की भी कोशिश की। आरोपी ने जज से कहा, “तू है क्या चीज, बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है।” दोषी ने अपने वकील को भी निर्देश दिया कि वह किसी भी तरह से उसके पक्ष में फैसला दिलवाए। पढ़ें- दोषी ठहराए जाने के बाद ओपन कोर्ट में आरोपी और वकील ने महिला जज को दी धमकी